Corona in Maharashtra: महाराष्ट्र में घटे मामले, 2,015 नए मामले

मुंबई, महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,015 नए मामले सामने आए हैं, वहीं संक्रमण की वजह से छह मरीज़ों की मौत हो गई. बता दें शनिवार के मुकाबले रविवार को कम मामले सामने आए हैं, हालांकि मृतकों की संख्या में इजाफा हुआ है. नए मामलों में पुणे में 680, मुंबई में 462, कोल्हापुर में 107, अकोला में 85, नागपुर में 313, नासिक में 209,औरंगाबाद में 81 और लातूर में 78 मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 14,692 हो गई है.

Maharashtra reported 2,015 fresh Covid-19 cases & 06 deaths today; Active caseload at 14,692

30 cases of BA.4 and BA.5 variant; 18 cases of BA.75 variant in the state pic.twitter.com/fxCcBJCQWY

— ANI (@ANI) July 24, 2022

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के कुल मामले 4,38,88,455 हैं और 4,32,10,522 मरीज ठीक हुए हैं. एक्टीव मामले 1,52,200 हैं. इसके अलावा 18,143 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 36 मरीजों की मौत के बाद मौत का आंकड़ा 5,26,033 पहुंच गया है. देश में कुल वैक्सीन (Vaccination) लगवाने वालों की संख्या 2,01,99,33,453 पहुंच गई है.

शुक्रवार और शनिवार की तुलना में संक्रमण केस में कमी

अगर स्वाथ्य मंत्रालय के आंकड़ों को हिसाब से ये आंकड़े शुक्रवार और शनिवार की तुलना में कम हुए हैं. देश में आज कोरोना संक्रमित मरीज शुक्रवार और शनिवार की तुलना में कम हुए हैं. हालांकि आज भी मरीज 20 हजार के पार हैं जो शुक्रवार को 21,880 और शनिवार को 21,411 थे तो वहीं आज 20,279 संक्रमित मरीज सामने आए हैं. कोरोना की वजह से मौत की अगर बात की जाए तो शुक्रवार को 60 लोगों की, शनिवार को 67 मरीज की तो आज के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को 36 लोगों की जान गई है.

साल 2020 के आंकड़े

वहीं, देश में 7 अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से ज्यादा पहुंच गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार पहुंच गए थे. देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ से ज्यादा हो गए थे. पिछले साल चार मई को कोरोना की संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून, 2021 को तीन करोड़ के पार चले गए थे. इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे.

केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार में बढ़ी तनातनी, आप ने लगाया पुलिस पर पोस्टर फाड़ने का आरोप

Tags

coronacorona cases in maharashtraCorona Cases In MumbaiCorona New VariantCorona Newscoronavirus cases in maharashtracoronavirus cases spike in maharashtracovid cases in maharashtracovid in maharashtramaharashtra
विज्ञापन