मुंबई, महाराष्ट्र में बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 1,111 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान किसी भी मरीज़ ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है. वहीं 24 घंटे में 1,474 कोरोना मरीज़ ठीक हुए हैं. इसी के साथ महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 9 % हो गया है.
बता दें कि देश में कोरोना के रोजाना 16 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में सक्रिय मरीजों की संख्या पहले से बढ़कर 1 लाख 44 हजार के पार पहुंच चुकी है। कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है, जहां एक दिन पहले यानि शनिवार को संक्रमण के 20 हजार नए केस सामने आए थे। इसी बीच 17 जुलाई को देश ने 200 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया है। इस आंकड़े को छूते ही भारत दुनिया का पहला ऐसा देश बन चुका है, जिसने सबसे ज्यादा कोविड वैक्सीनेशंस किए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की तरफ से सोमवार को कोरोना से जुड़ी आंकड़ों को जारी किया गया। इन आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के अंदर 16,935 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं इस दौरान 16,069 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। जिसके बाद अब कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,30,97,510 हो गई है।
भारतीय स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना के सक्रिय मरीजों (Covid 19 Active Case) की संख्या पहले से बढ़कर 0.33 फीसदी यानी 1,44,264 पहुंच गई है। जबकि पूरे देश में वायरस की रिकवरी रेट 98.47 फिसदी दर्ज की गई थी। हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, कोरोना का प्रतिदिन पॉजिटिविटी रेट 6.48 प्रतिशत है और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 4.58 फीसदी हो गई है।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…