Corona in Karnataka : कर्नाटक में बढ़े कोरोना मामले, 1478 नए मामले

बेंगलुरु, कर्नाटका में कोरोना के मामले एक बार बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंट में राज्य में कोरोना के 1478 नए मामले सामने आए हैं, हालांकि राहत भरी बात ये है कि इस दौरान किसी भी मरीज़ की कोरोना से मौत नहीं हुई है. वहीं, राज्य में कुल कोरोना मामलों की संख्या 7866 हो गई है.

Karnataka reports 1478 fresh #COVID19 cases, 1229 recoveries and zero deaths in the last 24 hours.

Active cases 7866 pic.twitter.com/x2FBYArNhf

— ANI (@ANI) July 20, 2022

भारतीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार की सुबह जारी किए गए कोरोना आंकड़ों के अनुसार देश भर में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 20,557 नए मामलें सामने आए हैं। जिसके बाद अब देश में कोरोना से कुल संक्रमित हुए मरीजों की संख्या पहले से बढ़कर 4,38,03,619 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटो के दौरान देशभर में कोविड से 40 मरीजों की मौत हुई है।

एक दिन में 40 मरीजों की मौत

देश में पिछले 24 घंटो के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 20,557 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब तक कोरोना से संक्रमित हुए मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 4,38,03,619 हो गया है। वहीं, देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या पहले से बढ़कर 1,45,654 पर पहुंच गई है। भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 40 मरीजों की मौत हुई है। वहीं देश में कोरोना के वैक्सीन लगाने की रफ्तार भी तेज है। बुधवार को सरकार की तरफ से ये जानकारी दी गई है कि देश में अब तक कोरोना की 200 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी हैं। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी भारतीय स्वास्थ्य विभाग को बधाई दी है।

इतने मरीजों का चल रहा है इलाज

देश में संक्रमण से बीते एक दिन में 40 लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या पहले से बढ़कर 5,25,825 हो गई। वहीं देश में कुल 1,45,654 मरीजों का इस वक्त इलाज चल रहा है। जो अब तक आए कोरोना के कुल मामलों का 0.33 प्रतिशत है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,000 की बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.47 फीसदी है।

 

Sri Lanka Crisis: रानिल विक्रमसिंघे बने श्रीलंका के नए राष्ट्रपति, 134 सांसदों ने दिया पक्ष में वोट

Tags

Corona cases in indiacorona in indiacorona in karnatakacovid 19 cases in bengalurucovid 19 cases in karnatakacovid cases in karnatakacovid in karnatakacovid virus reported in karnatakacovid19 cases in karnatakakarnatakakarnataka corona caseskarnataka coronaviruskarnataka coronavirus casesKarnataka latest newskarnataka political developmentskarnataka politicslockdown in karnatakaomicron cases in karnatakaweekend curfew in karnataka
विज्ञापन