Advertisement

दिल्ली में कोरोना की डरावनी रफ़्तार, पॉजिटिविटी रेट 15.41% पर पहुंची

नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में फिर एक बार कोरोना की रफ्तार बढ़ने लगी है, 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 2,495 नए मामले आए हैं. वहीं, इस दौरान राजधानी में सात कोरोना मरीज़ों की मौत हो गई. इसी के साथ राजधानी में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 15.41% हो गई है और कुल संक्रमितों की संख्या […]

Advertisement
दिल्ली में कोरोना की डरावनी रफ़्तार, पॉजिटिविटी रेट 15.41% पर पहुंची
  • August 9, 2022 10:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में फिर एक बार कोरोना की रफ्तार बढ़ने लगी है, 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 2,495 नए मामले आए हैं. वहीं, इस दौरान राजधानी में सात कोरोना मरीज़ों की मौत हो गई. इसी के साथ राजधानी में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 15.41% हो गई है और कुल संक्रमितों की संख्या 8,506 हो गई है.

क्या फिर से लॉकडाउन की ओर बढ़ रही दिल्ली ?

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना की डराने वाली रफ्तार ने सरकार को चिंता में डाल दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन फ़िलहाल घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि ज्यादातर नए मामले हल्के प्रकृति के हैं, इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए है और आने वाले समय में हालात को देखते हुए ही कदम उठाए जाएंगे.

देश का ये है हाल

दैनिक मामलों में आई गिरावट

वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर भारत के लिए राहत की खबर है। क्योंकी देश में आज कोरोना के दैनिक मामले में गिरावट दर्ज की गई है। भारत में सोमवार को कोरोना के 13 हजार से कम नए केस सामने आए हैं। इससे पहले भारत में पिछले कई हफ्तों से कोविड के नए मामले 15,000 से 20,000 के बीच ही स्थिर बने हुए थे।

42 मरीजों की मौत

पिछले 24 घंटों में 12,751 नए एक्टिव मरीजों के सामने आने साथ ही 42 गंभीर मरीजों की इससे मौत हो गई। इससे पहले कल यानि सोमवार को भारत में कोरोना वायरस के 16,167 नए एक्टिव केस दर्ज किए गए थे जबकि 41 मरीजों की मौत हुई थी। वहीं कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में भी 3,416 की कमी दर्ज की गई है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Tags

Advertisement