नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में कोरोना का ग्राफ तो घट रहा है लेकिन मौतों का आंकड़ा बढ़ते ही जा रहा है. बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 625 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि इस दौरान सात लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है. वहीं, कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 4645 पहुँच गई है जबकि कोरोना पॉजिटिविटी रेट 9. 27 % हो गया है.
देश में बीते कई दिनो से कोरोना के नए मामलों लगातार गिरावट देखी जा रही है और ये आज भी जारी है। भारतीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार की सुबह 8.00 बजे कोरोना के ताजा रिपोर्ट पेश किए गए। इन आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान कोविड के कुल 9,531 नए केस दर्ज किए गए हैं।
कोरोना को लेकर देश में राहत की खबर है। भारत में आज इस महामारी के दैनिक मामले में गिरावट दर्ज की गई है। लंबे असरे बाद भारत में आज कोरोना के 10 हजार से कम नए एक्टिव केस सामने आए हैं। बता दें कि बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 9,531 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 36 गंभीर मरीजों की मौत हुई। अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4,43,48,960 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry Of Health) के द्वारा जारी किए गए कोरोना के आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त एक्टिव मामलों की कुल संख्या 97 हजार 648 हो गई है। वहीं, कोरोना केस में रिकवरी के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो ये संख्या अब 4 करोड़ 37 लाख, 23 हजार 944 तक आ गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना आंकड़ो के मुताबिक, देशभर में एक दिन पहले घंटे में 34 लोगों की कोरोना से मौत हुई। जिसमें अकेले केरल की 9 मौतें शामिल हैं। जिसके बाद देश में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,27,332 तक हो गया था।
पीएम नरेंद्र मोदी को कुवैत में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है. कुवैत के बायन…
चीन का पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट J-35 अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी मौजूदगी…
अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में एक तेज रफ्तार एसयूवी ने सैलून समेत पांच दुकानों को…
एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना पर मेहरबान हो गई है। शिंदे…
सर्दी के मौसम में रजाई या कम्बल लपेटकर सोना चाहिए ताकि शरीर गर्म रहे. इंसान…
अगर आपके फेसबुक पर दो पेज एक जैसे नाम और मकसद के साथ हैं, तो…