नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 2136 नए केस सामने आए हैं. जबकि इस दौरान दस लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है. वहीं, राजधानी में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 15.02% हो गई है और कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 8,343 हो गई है.
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी लड़ाई आगे बढ़ाने के लिए जैविक ई की CORBEVAX वैक्सीन के बूस्टर डोज़ को मंजूरी दे दी है, ये बूस्टर डोज़ 18 साल से ऊपर के लोगों को लगाई जाएगी. यानी जिन्होंने पहली दो खुराक कोविशील्ड या कोवैक्सीन की ली हैं, वो ये बूस्टर डोज़ ले सकते हैं. CORBEVAX वैक्सीन के 12 अगस्त, 2022 से सार्वजनिक और निजी वैक्सीनेशन केंद्रों पर उपलब्ध होने की उम्मीद है, इसे आप CoWIN ऐप के जरिए बुक कर सकते हैं. भारत का पहला स्वदेशी आरबीडी प्रोटीन सबयूनिट CORBEVAX टीका फिलहाल 12 से 14 साल के बच्चों को लगाया जा रहा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने CORBEVAX टीके को वयस्कों को लगाने के फैसले का ऐलान करते हुए कहा कि यह टीका उन्हें लगाया जाएगा, जिन्हें कोवैक्सीन या कोविशील्ड टीके की दूसरी खुराक लिए हुए छह महीने या फिर 26 सप्ताह पूरे हो चुके हैं. बता दें, देश में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब पहली और दूसरी खुराक के तौर पर दिए गए टीके से अलग कोई एहतियात के रूप में लगाया जा रहा है.
सरकार ने 15 जुलाई से अगले 75 दिनों तक 18 से 59 साल तक के लोगों को निशुल्क बूस्टर डोज देने का एलान किया था, हालांकि CORBEVAX वैक्सीन की कीमत निजी टीकाकरण केंद्रों के लिए मात्र 250 रूपये ही होगी, जबकि वैक्सीन लेने वाले व्यक्ति को सभी शुल्कों समेत अधिकतम 400 रुपये चुकाने होंगे.
करिशमा कपूर ने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी. करिश्मा आंखों में…
सर्दी का मौसम अपने साथ ठंडी हवा, कम तापमान और बीमारियों का खतरा लेकर आता…
राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच तीखी बहस देखने…
सप्ताह के पहेल दिन सोमवार को बॉम्बे एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने अपने…
रविवार सुबह 7:35 बजे टीम सर्वे के लिए पहुंची थी। डीएम-एसपी भी मस्जिद के अंदर…
कंगना रनौत ने बीजेपी की जीत पर कहा कि हमारी पार्टी के लिए ऐतिहासिक जीत…