महाराष्ट्र में कोरोना नहीं थम रहा, 1152 मामले आए सामने…. 4 मरीजों की हुई मौत

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है। बात करें बीते 24 घंटे की बात करें तो महाराष्ट्र में कोविड के 1152 नए केस सामने आए है। वहीं कोरोना से 4 मरीजों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में इन नए मामलों के बाद सक्रिय केस 5928 हो गए है। बात करें […]

Advertisement
महाराष्ट्र में कोरोना नहीं थम रहा, 1152 मामले आए सामने…. 4 मरीजों की हुई मौत

Amisha Singh

  • April 14, 2023 6:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है। बात करें बीते 24 घंटे की बात करें तो महाराष्ट्र में कोविड के 1152 नए केस सामने आए है। वहीं कोरोना से 4 मरीजों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में इन नए मामलों के बाद सक्रिय केस 5928 हो गए है। बात करें देश भर की तो आज सुबह 8 बजे पेश किए गए इन ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 11109 एक्टिव केस मिले हैं। इन नए मामलों के साथ ही सक्रीय मरीजों की कुल संख्या 49 हजार के ऊपर चली गई है।

 

पिछले 236 दिनों में सबसे ज्यादा मामले

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते हालात चिंताजनक बने हुए है। विगत कुछ दिनों से नए एक्टिव केसों की संख्या में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है। रोजाना नए सक्रीय मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण एक्टिव केसों की कुल संख्या में इजाफा हो रहा है। इस समय देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 49 हजार के पार हो गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पिछले 24 घंटे में कुल 11109 एक्टिव केसों की पुष्टि हुई है, जो बीते 236 दिनों में सबसे ज्यादा है।

 

बीते एक दिन में 29 मरीजों की मौत

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी स्पष्ट किया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 29 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 5 लाख 31 हजार 64 हो गई है। वहीं अब तक कुल 220.65 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है।

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

 

Advertisement