नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना मामलों में कमी देखने को नहीं मिल रही है जहां रविवार को भी राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज़ की गई. रविवार (23 अप्रैल) को दिल्ली में कोरोना के 948 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान दो लोगों ने कोरोना संक्रमण से जान गवाई है. इसी के साथ सक्रिय मामलों की संख्या 5578 हो गई है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो दिल्ली में कुल 3690 टेस्ट किए गए. वर्तमान में दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 25.69 फीसद हो गई है. ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 1639 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं जहां रविवार (23 अप्रैल) को भी राज्य में कोरोना के 545 नए कोरोना मामले आए हैं. इस दौरान दो कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है वहीं पिछले 24 घंटों की बात करें तो नए मामलों के बाद अब राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 6055 हो गए हैं. जहां अकेले मुंबई में कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 1336 है.
देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश में हर दिन 10 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं 23 अप्रैल को भी कोरोना के 10 हजार 112 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले कल यानी 22 अप्रैल को 12193 नए मामले सामने आए थे। इसके अलावा कोरोना के एक्टिव केस की बात की जाए तो ये बढ़कर अब 67806 हो गई हैं। इसके अलावा 10565 मरीज रिकवर भी हुए है। अब तक कुल 4 करोड़ 42 लाख 83 हजार लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 29 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 5 लाख 31 हजार 329 हो गया है। बता दें, कोरोना से मरने वालों में सबसे ज्यादा केरल से है, जहां 7 लोगों की ने दम तोड़ दिया है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…