मुंबई, बीते कुछ दिनों से महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा था, लेकिन अब राज्य में कोरोना मामलों में कमी देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 2,186 नए केस सामने आए हैं. वहीं इस दौरान सिर्फ तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई […]
मुंबई, बीते कुछ दिनों से महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा था, लेकिन अब राज्य में कोरोना मामलों में कमी देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 2,186 नए केस सामने आए हैं. वहीं इस दौरान सिर्फ तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई है. 24 घंटे में राज्य में 2,179 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इसी के साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 9% हो गया है, वहीं राज्य में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 15,525 हो गई है.
दुनियाभर के देश कोरोना महामारी से जंग लड़ रहे हैं. इसी बीच भारत ने कोरोना के साथ जंग लड़ने में एक नया मुकाम हासिल किया है. देश ने 18 महीने टीकाकरण चालाया गया. इस टीकाकरण अभियान की शुरुआत प्रधामनमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी 2021 में की थी. बता दें कि देश ने आज कोरोना से जंग लड़ते हुए 200 करोड़ वैक्सीनेशन (Vaccination) का आंकड़ा छू लिया है. भारत जैसे देश में ये इतने लोगों तक पहुंचाना आसान काम नहीं था।
दरअसल, भारत ने कोरोना से लड़ने के लिए 18 महीने पहले शुरु हुआ टीकाकरण अभियान ने 200 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार कर लिया है। इतनी बड़ी जनसंख्या होने के बावजूद देश में इतने लोगों तक वैक्सीन पहुंचाना आसान काम नहीं था। हालांकि भारत ने ये काम करके दिखाया दिया है। वहीं, भारत इस आकंड़े तक पहुंचने के साथ ही दुनिया में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने के मामले दूसरा देश बन गया है। भारत से पहले ये काम चीन ने किया है।
बता दें कि भारत में अभी भी टीकाकरण का काम जोरों पर चल रहा है. देश में अब 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज दी जा रही है. तो वहीं 12 साल से कम के बच्चों को भी वैक्सीन लगाने का काम जारी है. वैक्सीनेशन के 200 करोड़ के आंकड़े को छूने में सरकार का अहम रोल कहा जा सकता है. सरकार की सही रणनीति के दम पर ही देश ने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है.