Corona Cremation: कोरोना संक्रमित शवों के अंतिम संस्कार करने के लिए गरीब परिवारों को शासन की ओर से 5 हजार की आर्थिक मदद की जाएगी। इसके लिए मैनपुरी जिला पंचायत राज अधिकारी ने सभी सचिवों को आदेश दिए हैं। अब पूरे सम्मान के साथ कोरोना प्रोटोकॉल के तहत शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
लखनऊ. कोरोना संक्रमित शवों के अंतिम संस्कार करने के लिए गरीब परिवारों को शासन की ओर से 5 हजार की आर्थिक मदद की जाएगी। इसके लिए मैनपुरी जिला पंचायत राज अधिकारी ने सभी सचिवों को आदेश दिए हैं। अब पूरे सम्मान के साथ कोरोना प्रोटोकॉल के तहत शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने शासनादेश जारी कर कोरोना संक्रमितों या अन्य किसी कारण से मृत्यु होने पर शव का नियमानुसार अंतिम संस्कार कराने के आदेश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत को राज्य वित्त की धनराशि से पांच हजार रुपये शव के अंतिम संस्कार के लिए देने के आदेश दिए हैं।
पैसों की कमी से न रुके अंतिम संस्कार
सरकार की तरफ से आदेश मिलते ही जिला पंचायत राज अधिकारी स्वामीदीन ने सभी सचिवों को इस बारे में आदेश जारी कर दिया। सचिवों को भेजी गई चिट्ठी में कहा गया है कि पैसे की कमी की वजह से किसी भी शव का अंतिम संस्कार रुकना नहीं चाहिए। अगर इसमें किसी भी तरह की कोताही बरती गई तो सचिव के खिलाफ कार्यवाही होगी।
साथ ही यह भी कहा गया है कि लावारिश शव के अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी भी ग्राम पंचायत की ही होगी।