यूपी :कोरोना ने बधाई टेंशन सरकार ने तय किए कोविड टेस्ट के दाम, इतने में होगा RT-PCR

लखनऊ : चीन में कोरोना के कोहराम को देखते हुए पूरी दुनिया एक बार फिर अलर्ट पर है. इस समय सबसे ज़्यादा भारत चौकन्ना हो गया है. क्योंकि चीन और मध्य एशिया में जब-जब चीन में कोरोना की लहर ने दस्तक दी है तब-तब भारत में मामलों को बढ़ते देखा गया है. इसी कड़ी में […]

Advertisement
यूपी :कोरोना ने बधाई टेंशन सरकार ने तय किए कोविड टेस्ट के दाम, इतने में होगा RT-PCR

Riya Kumari

  • December 29, 2022 7:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ : चीन में कोरोना के कोहराम को देखते हुए पूरी दुनिया एक बार फिर अलर्ट पर है. इस समय सबसे ज़्यादा भारत चौकन्ना हो गया है. क्योंकि चीन और मध्य एशिया में जब-जब चीन में कोरोना की लहर ने दस्तक दी है तब-तब भारत में मामलों को बढ़ते देखा गया है. इसी कड़ी में भारतीय सरकार हाई अलर्ट पर है और लगातार कोरोना जांच कर रही है. अब तक उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु में कोरोना के नए मामले सामने आए है. ये सभी मामले विदेशों आए यात्रियों में पाए गए हैं. जहां यूपी में कोरोना के सर्वाधिक नए मामले देखने को मिले है. इसे देखते हुए अब सरकार भी ज़्यादा अलर्ट हो गई है.

अब करना होगा इतना भुगतान

इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 6 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला सामने आया है. जहां प्रदेश में कोरोना के टेस्ट के दाम निश्चित कर दिए गए हैं. लूट-खसौट पर रोकथाम की मंशा से कोरोना टेस्ट के दाम निश्चित किए गए हैं. अब सभी प्रइवेट लैब भी एंटीजन टेस्ट के लिए 250 रुपये का भुगतान करेंगे. वहीं RT-PCR टेस्ट के लिए 700 रुपए का भुगतान करना होगा. इसके अलावा अगर घर से सैंपल कलेक्ट करना है तो 900 रुपये चुकाने होंगे.

प्रदेश सरकार चौकन्नी

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस बात की जानकारी दी है. डिप्टी सीएम ने कहा कि दूसरे देशों में कोविड तेजी से बढ़ रहा है और विदेशों से भी यात्री आ रहे हैं. इसे लेकर यूपी सरकार तैयार है.प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि सभी यात्रियों का टेस्ट किया जा रहा है. मालूम हो सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अस्पताल, बस, रेलवे स्टेशन, बाजार जैसे भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के प्रति लोगों को जागरूक करें.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement