Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महाराष्ट्र में कोरोना के 24 घंटे में 1881 नए मरीज मिले

महाराष्ट्र में कोरोना के 24 घंटे में 1881 नए मरीज मिले

मुंबई, महाराष्ट्र में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर लोगों को चिंता में डाल दिया है. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 1881 नए केस सामने आए. साथ ही एक महिला में BA.5 वैरिएंट के लक्षण भी मिले हैं.  साथ […]

Advertisement
Corona in Maharashtra
  • June 7, 2022 7:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई, महाराष्ट्र में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर लोगों को चिंता में डाल दिया है. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 1881 नए केस सामने आए. साथ ही एक महिला में BA.5 वैरिएंट के लक्षण भी मिले हैं. 

साथ ही, राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी करते हुए सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाना एक बार फिर अनिवार्य कर दिया है.

देश में 3,000 से ज्यादा मामले

स्वाथ्य मंत्रालय ने पिछले 24 घंटे के कोरोना के आंकड़े जारी कर दिए है. बुलेटन के मुताबिक पिछले एक दिन में भारत में कोरोना के 3,714 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 7 लोगों की मौत हुई हैं. कल की तुलना में कोरोना के मामलो में 17.8 फीसदी की गिरावट आई हैं. आज आए मामलों के बाद देश में अब तक कोरोना के 43,185,049 केस सामने आए हैं. वहीँ एक्टिव केस की संख्या 26, 976 हो गई है.

हेल्थ बुलेटन-

देश में कोरोना के अब तक कुल मामले- 43,185,049
पिछले 24 घंटे में सामने आए 3,714 नए केस
एक्टिव केस- 26, 976
मौतों का कुल आंकड़ा- 524,708
कुल रिकवर्ड मरीजों की संख्या- 42,633,365 / पिछले 24 घंटे में 2, 513 लोग ठीक हुए हैं.
वैक्सीनेशन- 1,94,27,16,543/ पिछले 24 घंटे में 13,96,169 डोज

बीते दिन दिल्ली में कोरोना के 247 नए मामले

राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 247 नये मामले सामने आए. हालांकि राहत की बात ये है कि पिछले एक दिन में कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. हेल्थ बुलेटन के मुताबिक पिछले दिन दिल्ली में कोविड-19 के 7128 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 3.47 फीसदी में संक्रमण पाया गया. रिपोर्ट्स के अनुसार 12 मई के बाद से यह उच्चतम संक्रमण दर है.

दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल मामले- 19,08,977
मौतों का आंकड़ा- 26,212
एक्टिव केस- 1,349

 

क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण

Advertisement