Inkhabar logo
Google News
महाराष्ट्र : कोरोना के 1357 नए केस, एक की मौत

महाराष्ट्र : कोरोना के 1357 नए केस, एक की मौत

मुंबई, एक बार फिर महाराष्ट्र में कोरोना पैर पसार रहा है. जहां बीते 24 घंटे में कोविड मामलों में तेजी देख गई है. प्रदेशभर में बीते एक दिन के भीतर 1357 नए केस सामने आये हैं. इस दौरान एक मरीज की मौत हुई है.

बीते 24 घंटे में आये इतने मामले

महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के केस तेज हो गए हैं. बीते 24 घंटे में राज्य में 1357 नए मरीज और कोविड-19 की वजह से एक मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ें बताते हैं कि सूबे में अब कोरोना के कुल एक्टिव केस 5888 हो गए हैं. वहीं इस दौरान कुल 595 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी और नेगेटिव रिपोर्ट के साथ घर लौटे. जहां अब तक महाराष्ट्र में कोरोना को मात देने वालों की संख्या 77,37,950 हो चुकी है. रिकवरी रेट की बात करें तो पूरे प्रदेश में इस समय यह 98.05 फीसदी है. वहीं इस दौरान महाराष्ट्र की कई लैब में 78,91,703 सैंपलों की जांच की गई.

महाराष्ट्र की स्थिति पर चिंता

बता दें, बीते कुछ दिनों में महाराष्ट्र के बढ़ते कोरोना संक्रमण पर एक्सपर्ट्स चिंता जाहिर कर चुके हैं. स्थिति की गंभीरता को समझते हुए राज्य सरकार ने भी राज्य के लोगों को मास्क लगाने की नसीहत दी है. राज्य सरकार की ओर से जिला अधिकारियों को लिखे पत्र में इस विषय पर चिंता व्यक्त की गई है. बता दें, कुछ समय पहले ही महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में मास्क की अनिवार्यता खत्म कर दी गई थी. लेकिन कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए फिर मास्क को अनिवार्य कर दिया गया था.

CORBEVAX होगी कोरोना बूस्टर डोज

ड्रग कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया ने अब कोर्बेवैक्स वैक्सीन को बूस्टर डोज़ के तौर पर इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है. जानकारी के अनुसार यह वैक्सीन भारत की पहली ऐसी वैक्सीन बन गई है जिसे DCGI द्वारा हेट्रोलोगस बूस्टर डोज़ के तौर पर मंजूरी दी है. इसका मतलब यह है कि जिन लोगों ने पहले से ही कोविशील्ड और कोवैक्सीन के तौर पर डोज़ ली है वो कोर्बेवैक्स वैक्सीन को तीसरी डोज़ के तौर पर ले सकते हैं.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Tags

corona caseCorona case in MaharashtraCorona infection in the countryDeath due to corona in MaharashtraExpertsfourth waveएक्सपर्ट्सकोरोना केसचौथी लहरदेश में कोरोना संक्रमणमहाराष्ट्र में कोरोना केसमहाराष्ट्र में कोरोना से मौत
विज्ञापन