तमिलनाडु, देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, इस कड़ी में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, केरल और कर्नाटक से सामने आ रहे हैं, बीते 24 घंटे में तमिलनाडु में कोरोना के 2,385 नए मामले सामने आए हैं, हालांकि राहत की बात ये है कि इस दौरान किसी की […]
तमिलनाडु, देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, इस कड़ी में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, केरल और कर्नाटक से सामने आ रहे हैं, बीते 24 घंटे में तमिलनाडु में कोरोना के 2,385 नए मामले सामने आए हैं, हालांकि राहत की बात ये है कि इस दौरान किसी की भी कोरोना से मौत नहीं हुई है.
Tamil Nadu reported 2,385 fresh COVID cases, 1,321 recoveries, and zero deaths in the last 24 hours. Active cases stand at 12,158 in the state pic.twitter.com/KUg7ZZp3kg
— ANI (@ANI) July 1, 2022
कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव के बाद एक बार फिर कोरोना के मामलें बढ़ते दिख रहे हैं। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार यानी आज जारी आकड़ों के अनुसार देश में पिछलें 24 घंटे में 17 हजार से ज्यादा नए मामलें दर्ज हुए हैं जो की पिछलें दिन के मुकाबलें करीब 17 सौ कम मामलें है। वहीं देश में पिछलें 24 घंटे में कोरोना की सकरात्मकता दर 3 प्रतिशत के ऊपर चल रही है और एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1.07 लाख के ऊपर चल गई है। 130 दिनों बाद एक दिन में कोरोना के 18 हजार से अधिक ताजा मामलें आए थे।
बता दें कि देश में 130 दिनों के बाद कल के दिन एक दिन में 18 हजार नए कोविड पेसेंट सामने आए थे। हालांकि आज राहत की बात यह रही कि पिछलें 24 घंटे के दौरान देश में 17,070 नए केस दर्ज किए गए। जबकि उसके एक दिन पहलें 18,819 नए मामलें आए थे। मतलब पिछलें दिन की तुलना में 1,749 नए मामलों में कमी आई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 1 जुलाई यानी आज जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले दिन देश में कोरोना संक्रमण की वजह से 23 लोगो की मौत हुई है. अब तक महामारी की वजह से देश में मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,25,139 हो गई है।
नीरज चोपड़ा का डायमंड लीग में जलवा, जीता सिल्वर मेडल, तोड़ा अपना ही नेशनल रिकॉर्ड