मुंबई, दिनों- दिन महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 1134 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान तीन संक्रमितों की मौत भी हो गई है.
बृहन्मुंबई नगर निगम ने कहा कि हमने अधिकारियों से ‘युद्धस्तर पर’ परीक्षण बढ़ाने के लिए कहा है। टेस्ट लैब को भी पूरी तरह तैयार कर कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने को कहा गया है। चेतावनी दी गई है कि, मुंबई में दैनिक मामलों में जबरदस्त वृद्धि हो रही है, अब जबकि मानसून भी सिर पर है, ऐसे में कोरोना के नए मामलों में तेजी से वृद्धि होगी। बीएमसी ने 12 से 18 साल की उम्र के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान और बूस्टर डोज का और तेजी से विस्तार करने को कहा है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार को 373 नए मामले दर्ज किए गए और एक मौत हुई है। वहीं 255 मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 2.15 फीसदी है। दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 17,371 टेस्ट किए गए थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की तरफ से महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना को चिट्ठी लिखी गई है. जिसमें लगातार बढ़ रहे पॉजिटिविटी रेट का जिक्र किया गया है, साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए कहा है कि इसे लेकर जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए. इसके अलावा राज्यों को सख्त निगरानी रखने की भी सलाह दी गई है, जिससे समय रहते स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सके.
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…