मुंबई, देश के कुछ राज्यों में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में फुल स्पीड से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र में फुल स्पीड से कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 4165 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई है. बता दें बीते दिन महाराष्ट्र में 4000 नए केस आए थे. हालांकि, इस दौरान कोरोना पॉजिटिविटी रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
पिछले 24 घंटे में 12847 नए केस दर्ज हुए हैं. जो कल के मुकाबले ज्यादा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को देश में 12,213 नए कोरोना मामले सामने आए थे. जिसमें आज इजाफा हुआ है. बता दें कि आज कोरोना केस बढ़कर 12847 हो गए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से 14 मरीजों की मौत हो गई है.
महामारी कोरोना के नए मामलों के अलावा संक्रमण दर यानी पॉजिटिविटी रेट और सक्रिय केस में भी इजाफा हुआ है. आकड़ों के अनुसार, देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 63 हजार 063 हो गई हैं. वहीं कुल मामलों की संख्या देखें तो तो ये आंकड़ा 4 करोड़ 32 लाख 70 हजार 577 तक पहुंच है. इसके अलावा महामारी कोरोना की शुरुआत से लेकर अब तक देश में 5,24,817 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है. हांलाकि, भारत में टिकाकरण भी तेजी से चल रहा है. अब तक कुल वैक्सीनेशन 1,95,84,03,471 हो चुका है.
बता दें कि एक दिन पहले यानी 16 जून के आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो देश में करीब 12 हजार 2 सौ के करीब माले दर्ज किए गए थे. पिछले कुछ दिनों से लगातार ये आंकड़े 8 हजार के करीब ही बने हुए थे. लेकिन अब कोरोना मामलों में अचानक बड़ा उछाल देखने को मिला है. लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के चलते अब चौथी लहर का खतरा बना हुआ है. यही कारण हे कि देशभर में टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 2.35 फिसदी, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.38 प्रतिशत है. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 फिसदी है.
अग्निपथ योजना का देशभर में हो रहा विरोध? जानें क्यों भड़के हैं युवा
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…
मीका सिंह और राखी सावंत फिर से दोस्त बन गए हैं। मीका ने अब एक…
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…