मुंबई, देश के कुछ राज्यों में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में फुल स्पीड से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र में फूल स्पीड से कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 4024 नए केस सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान कोरोना से दो लोगों ने जान गंवाई है. इसी के साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 9. 73 फीसदी हो गया है.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के आंकड़े एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. बुधवार को यहां लगातार दूसरे दिन 1 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए. बुधवार को राजधानी में कोरोना के 1375 केस दर्ज किए गए. जो एक दिन पहले आए मामलों से 257 ज्यादा हैं, बीते दिन मंगलवार को राजधानी में 1118 कोरोना केस दर्ज किए गए थे.
कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब दिल्ली में अब एक्टिव केस की संख्या 3643 हो गई है, इसी के साथ कोरोना के पॉजिटिविटी रेट में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बुधवार को पॉजिटिविटी रेट 7.01 फीसदी दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 909 लोग ठीक हुए, वहीं, बुधवार को दिल्ली में 19,622 कोरोना टेस्ट किए गए.
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीतें 24 घंटे में 5,718 कोरोना के मरीज डिस्चार्ज हुए. नए कोरोना केस के बाद कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,32,45,517 तक पहुंच चुकी है, वहीं कुल रिकवरी 4,26,67,088 हैं. कोरोना से मरने वालों लोगों की संख्या 5,24,792 तक पहुंची है. देश में वैक्सीनेशन का भी कार्य तेजी से चल रहा है. अब तक 1,95,50,87,271 कुल वैक्सीनेशन हो चुका है।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
नई दिल्ली। जॉर्जिया में एक भारतीय रेस्टोरेंट में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं।…
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…