नई दिल्ली, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना फिर से अपने पैर पसारने लगा है. बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 795 नए केस सामने आए हैं, इस दौरान 556 मरीज़ कोरोना से ठीक हुए हैं, वहीं राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे में किसी की कोरोना से मौत नहीं […]
नई दिल्ली, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना फिर से अपने पैर पसारने लगा है. बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 795 नए केस सामने आए हैं, इस दौरान 556 मरीज़ कोरोना से ठीक हुए हैं, वहीं राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे में किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई है, वहीं राजधानी में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 4. 11 फीसदी हो गया है जो पहले 3. 17 फीसदी था.
Delhi reports 795 new #COVID19 cases, 556 recoveries, and zero deaths in the last 24 hours.
Active cases 2247 pic.twitter.com/QxngWiyXky
— ANI (@ANI) June 11, 2022
देश में कोरोना के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। इस बीच कोरोना की चौथी लहर को लेकर लोगों और जानकारों में आशंकाएं पैदा हो गई हैं। देश में लगातार बढ़ रहे मामलों पर आईसीएमआर की एडीजी सिमरन पांडा ने कहा कि यह कहना सही नहीं होगा कि चौथी लहर आ रही है। हमें अभी भी जिला स्तर पर जानकारी एकत्र करने और उसकी समीक्षा करने की आवश्यकता है। कुछ जिलों में कोरोना के बढ़ते मामलों से यह अनुमान नहीं लगाया जा सकता है कि पूरे देश में हालात बिगड़ रहे हैं। कोरोना का हर रूप चिंताजनक और खतरनाक नहीं है।
इससे पहले भी कई शीर्ष विशेषज्ञ कह चुके हैं कि जब तक भारत में एक नए कोरोना संस्करण का पता नहीं चलता है, तब तक चौथी लहर की संभावना को सही नहीं माना जा सकता है। मैक्स हेल्थकेयर के निदेशक डॉ. रोमेल टिक्कू ने गुरुवार को कहा कि भारत में चौथी लहर की संभावना नहीं है जब तक कि एक नए कोरोना संस्करण की रिपोर्ट नहीं की जाती है और पिछले संस्करण से अलग विशेषताएं हैं।
उन्होंने कहा कि लोग अलग-अलग जगहों की यात्रा कर रहे हैं, जिससे देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। भारत में कोरोना को लेकर किसी बड़े उछाल की आशंका नहीं है। हालांकि उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर एहतियात बरतने और कोविड-संगत व्यवहार का पालन करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि कोरोना एक वायरल बीमारी है, यह अभी हमारे बीच रहेगी।
राज्यसभा चुनाव: कार्तिकेय शर्मा ने पलटी बाजी, अजय माकन को हराया