दिल्ली : 24 घंटे में कोरोना के सामने आए 14 नए मामले

नई दिल्ली : भारत के कई शहरों में कोरोना के नए मामले सामने आने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 0.34% हो गई है। राहत की बात ये है कि कोरोना की वजह से किसी की मौत नहीं […]

Advertisement
दिल्ली : 24 घंटे में कोरोना के सामने आए 14 नए मामले

Ayushi Dhyani

  • December 31, 2022 8:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भारत के कई शहरों में कोरोना के नए मामले सामने आने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 0.34% हो गई है। राहत की बात ये है कि कोरोना की वजह से किसी की मौत नहीं हुई हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना के महज 4086 टेस्ट किए गए और 5 मरीज से संक्रमण से ठीक हुए हैं।

अलर्ट हुई भारत सरकार

गौरतलब है कि चीन में बढ़ते मामलों ने एक बार फिर दुनिया भर के देशो की चिंता बढ़ा दी है. इसे देखते हुए भारत सरकार पहले से ही अलर्ट पर है. सभी राज्यों में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले विदेशी यात्रियों की जांच की जा रही है. इसी कड़ी में बीते दिनों कोरोना के नए मामले देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच बीते सोमवार एक विदेशी पर्यटक ताजमहल देखने आया था जिसका भी आरटीपीसीआर टेस्ट करावाया गया था. उसका टेस्ट पॉजिटिव आया लेकिन पर्यटक गायब हो गया था। जानकारी के अनुसार पर्यटक अर्जेंटीना का रहने वाला था।

प्रिकॉशन डोज

इस बीच कोरोना वायरस के फिर से फैलने की चिंताओं के बीच दिल्ली में प्रिकॉशन डोज बढ़ा दिए गए हैं। पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह हर दिन दोगुने प्रिकॉशन डोज लगाए जा रहे हैं। दिल्ली सरकार के 28 दिसंबर के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में बुधवार को 1,100, मंगलवार को 1,179 और सोमवार को 563 प्रिकॉशन डोज लगाई गई है। वहीं 20 दिसंबर से पहले ज्यादातर दिन रोजाना 500 से कम ही कोरोना टीके की खुराक लगाई जा रही थी। दिल्ली में 28 दिसंबर तक कोरोना की 33,60,043 एहतियाती खुराक लगे हैं। कुल कोरोना टीकों की संख्या की बात करे तो वो 3,73,55,640 है। इनमें से टीके की पहली खुराक – 1,82,90,827 और टीके की दूसरी खुराक – 1,57,04,770 है।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement