Corona Cases in Mumbai: ओमिक्रॉन की दहशत के बीच मुंबई के वृद्धाश्रम में 67 लोग पाए गए कोरोना पॉज़िटिव

मुंबई. दक्षिण अफ्रीका में पाये गये नये कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन से दुनिया भर में दहशत का माहौल है. इसी बीच अपने देश में कर्नाटक के बाद मामला महाराष्ट्र ( Corona Cases in Mumbai )  के भिवंडी वृद्धाश्रम में 67 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए. ये सभी वैक्सीनेटेड थे. वृद्धाश्रम में कोरोना विस्फोट एकाएक कोरोना के […]

Advertisement
Corona Cases in Mumbai: ओमिक्रॉन की दहशत के बीच मुंबई के वृद्धाश्रम में 67 लोग पाए गए कोरोना पॉज़िटिव

Aanchal Pandey

  • November 29, 2021 9:36 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई. दक्षिण अफ्रीका में पाये गये नये कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन से दुनिया भर में दहशत का माहौल है. इसी बीच अपने देश में कर्नाटक के बाद मामला महाराष्ट्र ( Corona Cases in Mumbai )  के भिवंडी वृद्धाश्रम में 67 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए. ये सभी वैक्सीनेटेड थे.

वृद्धाश्रम में कोरोना विस्फोट

एकाएक कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बीते दिनों, मुंबई के ठाणे जिले के भिवंडी के पढ़घा गांव में बनाए गए मातोश्री वृद्धाश्रम में 67 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं, इसमें से 62 वृद्ध , वृद्धाश्रम का पांच स्टाफ और दो उनके परिवार के लोग शामिल हैं. ऐसे में हैरानी वाली बात तो यह है कि जो लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं, उनमे से 62 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी थी. फिलहाल इलाज के लिए सभी 67 कोरोना सक्रमित लोगों को ठाणे ज़िला के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

ऐसे में, लोगों के मन में एक बार फिर से कोरोना का डर सताने लगा है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है, हालांकि, स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि तीसरी लहर से लड़ाई में भारत सक्षम है. 

यह भी पढ़ें:

Omicron new Guidelines: ओमिक्रॉन को लेकर अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर नई गाइडलाइन्स जारी, जानें क्या हैं नए दिशा-निर्देश

International Flights From 15 Dec इंटरनेशनल फ्लाइट्स 15 दिसंबर से शुरू करने के फैसले का होगा रिव्यू

 

Tags

Advertisement