मुंबई, महाराष्ट्र में बीते कुछ दिनों से कोरोना मामलों में कमी देखने को मिल रही थी, लेकिन अब एक बार फिर राज्य में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 2,515 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 2,449 कोरोना मरीज़ ठीक हुए हैं, जबकि छह मरीज़ों […]
मुंबई, महाराष्ट्र में बीते कुछ दिनों से कोरोना मामलों में कमी देखने को मिल रही थी, लेकिन अब एक बार फिर राज्य में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 2,515 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 2,449 कोरोना मरीज़ ठीक हुए हैं, जबकि छह मरीज़ों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है. इसी के साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 9.69% हो गया है, और कुल संक्रमितों की संख्या 14,579 हो गई है.
Maharashtra reports 2,515 fresh #COVID19 cases, 2,449 recoveries & 6 deaths in the last 24 hours; Active cases 14,579
2 patients of BA.5 variant variant detected in Pune
142 Swine Flu (Influenza A H1N1) cases & 7 deaths reported during Jan 1-July 21 in some parts of the
state pic.twitter.com/5FhhV6ODOj— ANI (@ANI) July 22, 2022
देश के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार की सुबह कोरोना वायरस के ताजा आंकड़ो़ं को पेश किया गया हैं। इन आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 21,880 नए मामलें आए हैं। जिसके बाद देश में सक्रिय मामलों की संख्या पहले बढ़कर 1,49,482 हो गई है। बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में 60 कोरोना मरीजों की मौत हुई हैं। वहीं राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे के दौरान 21,219 संक्रमित कोरोना से ठीक होकर घर जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 4,38,47,065 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
देश में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 21,880 नए एक्टिव केस सामने आए हैं और 60 मरीजों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार शुक्रवार को देश में सक्रिय मामलों की संख्या पहले से बढ़कर 1,49,482 हो गई है। वहीं इस दौरान एक दिन के अंदर 21,219 लोगों को कोरोना वायरस से निजात मिली है। बता दें कि एक दिन पहले देश में कोविड के 21,566 नए मामले दर्ज हुए थे। कोरोना से बढ़ती मौतें विभाग की चिंता का मुख्य कारण हैं। शुक्रवार को जारी सरकारी रिकॉर्ड में कुल 60 मौतें दर्ज की गईं हैं जो एक दिन पहले की तुलना में 15 ज्यादा हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे के अंदर सर्वाधिक 7 मौतें छत्तीसगढ़ में हुई हैं। इसके बाद पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में 6-6 मरीजों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गंवाई है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में 3 और असम, गुजरात, मणिपुर, मेघालय में 2-2 लोगों की सांसें थम गईं। देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ यूपी, बिहार, तमिलनाडु, राजस्थान, नगालैंड, केरल, कर्नाटक और गोवा में 1-1 व्यक्ति कोरोना के खिलाफ जंग को हार गए। इनके अलावा, 21 मौतें केरल की हैं, जो पिछले दिनों हुईं लेकिन सरकारी रिकॉर्ड में अब चढ़ाई गई हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 5,25,930 मरीज कोरोना के कारण से जान गंवा चुके हैं।
Har Ghar Tiranga Campaign: 13-15 अगस्त तक अपने घरों में फहराएं तिरंगा- पीएम मोदी ने की लोगों से अपील