Corona Cases in Karnataka: कर्नाटक, Corona Cases in Karnataka: राजधानी दिल्ली और मुंबई में कोरोना की मामूली राहत के बाद अब इस वायरस का कहर दक्षिण भारतीय राज्यों में देखने को मिल रहा है. कर्नाटक में फूल स्पीड से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घंटों में कर्नाटक में कोरोना के […]
कर्नाटक, Corona Cases in Karnataka: राजधानी दिल्ली और मुंबई में कोरोना की मामूली राहत के बाद अब इस वायरस का कहर दक्षिण भारतीय राज्यों में देखने को मिल रहा है. कर्नाटक में फूल स्पीड से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घंटों में कर्नाटक में कोरोना के 42,470 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, 24 घंटों में बेंगलुरु में कोरोना के 17 हज़ार मामले सामने आए हैं. बीते दिन शहर में कोरोना के 30 हज़ार मामले सामने आए थे. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 19.33% हो गया है.
COVID numbers dip sharply to 17k in Bengaluru today:
◾New cases in State: 42,470
◾New cases in B'lore: 17,266
◾Positivity rate in State: 19.33%
◾Discharges: 35,140
◾Active cases State: 3,30,447 (B'lore- 218k)
◾Deaths:26 (B'lore- 06)
◾Tests: 2,19,699#COVID19 #Omicron— Dr Sudhakar K (@DrSudhakar_) January 22, 2022
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, 24 घंटों में राजधानी में कोरोना के 11,486 नए केस सामने आए हैं जबकि 45 लोगों की मौत हो गई है. 5 जून के बाद पहली बार राजधानी में एक दिन में 45 मौतें हुई हैं. साथ ही, राजधानी में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 16. 36 % हो गया है.
दक्षिण भारत में कोरोना बेकाबू होता नज़र आ रहा है. केरल में बीते 24 घंटों में कोरोना के 45,136 नए मामले सामने आए हैं. बीते दिन केरल में 41,668 नए मामले आए थे, और 33 मौतें हुई थी. शुक्रवार को राज्य में कोरोना के मामलों में तो कमी देखने को मिली थी, लेकिन शनिवार को कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है.
राज्य में कोरोना की बेकाबू रफ़्तार को देखते हुए अगले दो रविवारों (23 और 30 जनवरी) को कम्प्लीट लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान कर दिया है. गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तमिलनाडु में भी 23 को कम्प्लीट लॉकडाउन का ऐलान किया गया है.