नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 917 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान तीन कोरोना मरीज़ों की मौत हुई है. इसी के साथ राजधानी में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 9.20% हो गया है कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 6,867 हो गई है.
स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. सुनीला गर्ग का कहना है कि कोरोना से रिकवरी की दर अच्छी है, लेकिन मामले बढ़ रहे हैं और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. दिल्ली में 9,000 से अधिक कोविड बिस्तरों पर इस समय मरीज भर्ती हैं. 2,129 आईसीयू बेड में से 20 पर मरीज भर्ती है वहीं 65 मरीज वेंटिलेटर पर हैं, हालांकि उन्होंने कहा कि घबराने वाली स्थिति नहीं है, बस सावधानी बरतने की ज़रूरत है.
कोरोना वायरस के खिलाफ जल्द ही एक और बड़ी सफलता मिल सकती है, अब नाक के रास्ते से दी जाने वाली वैक्सीन का बूस्टर ट्रायल भी सफल हो गया है. भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (बीबीआईएल) ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी है. भारत की इस फार्मा कंपनी ने कहा कि उसने अपने इंट्रानैसल कोविड-19 वैक्सीन बीबीवी 154 के लिए चरण-III और बूस्टर डोज का ट्रायल पूरा कर लिया है और यह वैक्सीन सुरक्षित भी साबित हुई है.
टीका निर्माता कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा कि संभावित टीके के पहले और दूसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण सफल रहे थे, बीबीवी154 को खासतौर पर नाक के रास्ते शरीर में पहुंचाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. नाक के जरिये टीके की खुराक देने के अलावा इसे इस तरह से डिजाइन व विकसित किया गया है जिससे निम्न एवं मध्यम आय वाले देशों के लिए भी ये किफायती हो, इसकी कीमत बहुत ज्यादा नहीं है.
जम्मू कश्मीर में बड़ा हादसा: ITBP जवानों से भरी बस पलटी, 6 सुरक्षाकर्मी शहीद
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी टीम तैयार कर रहे हैं। ट्रंप ने…
पहले मध्य सप्ताह में, दिग्विजय सिंह राठी को घर के सदस्यों के वोटों के आधार…
यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक…