नई दिल्ली, एक ओर कोरोना का नया वेरिएंट देश में चिंता का विषय बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में अब एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटों में राजधानी में कोरोना के 531 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान कोरोना से […]
नई दिल्ली, एक ओर कोरोना का नया वेरिएंट देश में चिंता का विषय बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में अब एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटों में राजधानी में कोरोना के 531 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान कोरोना से सिर्फ दो ही मरीज़ की मौत हुई है. इसी के साथ राजधानी में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 3.13% हो गया है.
COVID-19 | Delhi reports 531 new cases, 03 deaths and 679 recoveries. Positivity Rate at 3.13%
Active cases 2,329 pic.twitter.com/3CuSewKn4B
— ANI (@ANI) July 8, 2022
भारत में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी है। हालांकि पिछले कई दिनों से इसमें लगातार तेजी देखी जा रही है। लेकिन पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 18500 से ज्यादा नए मरीजों की पुष्टि हुई है और इस दौरान 38 लोगों ने इस महामारी के कारण दम तोड़ा।
वैश्विक मरामारी कोरोना एक बार फिर देश के लिए चिंता का कारण बन रहा है। देश में पिछले कई दिनों से इसमें लगातार वृद्धि देखी जा रही है। पिछलें 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 18815 नए मामलें उजागर हुऐ हैं। जबकि इस दौरान 38 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले गुरुवार के दिन इस महामरी के 18930 नए केस सामने आए थे और उस दिन 35 मरीजों की जान गई थी।
भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ो के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान 18815 नए कोविड केस सामने आए हैं। जबकि 38 मरीजों की मौत हुई है। बता दें कि इस दौरान 15899 कोविड पेसेंट ठीक भी हुए हैं। फिलहाल देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 22 हजार 335 हो गई है। और इसके साथ ही सकारात्मकता दर भी बढ़कर 4.96 फीसदी हो गई है।
ICMR के आंकड़ों मुताबिक देश में कल महामारी की जांच के लिए 3,79,470 लोगों का सैंपल लिया गया था। वहीं अब तक देश में 86,57,23,159 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत देशभर कोरोना का वैक्सीनेशन प्रोग्राम भी जारी है। अब तक 1,98,51,77,962 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। पिछलें दिन 17,62,441 वैक्सीन डोज लगे।
Shinzo Abe Passes Away: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का निधन, सुबह हुआ था हमला