Corona Cases in Delhi: नई दिल्ली. Corona Cases in Delhi: देश भर में कोरोना के मामले दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 5500 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही अब देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 37,379 से ज्यादा हो गया […]
नई दिल्ली. Corona Cases in Delhi: देश भर में कोरोना के मामले दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 5500 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही अब देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 37,379 से ज्यादा हो गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब राज्यों ने पाबंदियां लगाना शुरू कर दिया है, इसी क्रम में राजधानी में भी वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया गया है.
देश भर में और ख़ास कर देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है, ऐसे में राजधानी में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही सिसोदिया ने ऐलान किया कि, अब राजधानी में बसेस और मेट्रो पूरी क्षमता के साथ चलेंगी बस यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
पश्चिम बंगाल में कोरोना की बढ़ती लहर को देखते हुए मिनी लॉकडाउन लगा दिया गया है, जिसके तहत राज्य में स्कूल और कॉलेज को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. साथ ही, राज्य के सभी सिनेमा हॉल, रेस्तरां, बार और मल्टीप्लेक्स 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित होंगे. वहीं, निजी दफ्तर में भी सिर्फ 60 फीसदी क्षमता के साथ ही काम होगा. इसके साथ ही, राज्य में जरूरी सेवाओं के लिए 10 बजे से शाम 5 बजे तक की ही इजाजत होगी. साथ ही, लोकल ट्रेन भी अब 50 फीसदी क्षमता के साथ शाम 7 बजे तक ही चलेंगी.