नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 400 नए केस आए हैं, इसी के साथ राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 1960 हो गई है. इस दौरान 1 मरीज़ ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है, जबकि 381 कोरोना […]
नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 400 नए केस आए हैं, इसी के साथ राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 1960 हो गई है. इस दौरान 1 मरीज़ ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है, जबकि 381 कोरोना मरीज़ ठीक हुए हैं. राजधानी में अब कोरोना पॉजिटिविटी रेट घटकर 2. 92 % हो गया है.
Delhi reports 400 fresh #COVID19 cases, 381 recoveries and 1 death in the last 24 hours.
Active cases 1960 pic.twitter.com/MpVtfQim4X
— ANI (@ANI) July 12, 2022
देश में आए नए मामलों के साथ ही कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1,30,713 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटो के दौरान में 20 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या पहले से बढ़कर 5,25,474 हो गई है।
देश में एक दिन में कोरोना वायरस से जुड़े के 13,615 नए मामले सामने आने के बाद भारत में संक्रमितों की संख्या पहले से बढ़कर 4,36,52,944 हो गई है। वहीं इस दौरान उपचाराधीन संक्रमितों की संख्या पहले से बढ़कर 1,31,043 पर पहुंच गई है। भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना संक्रमण से 20 और लोगों की मौत के बाद मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,25,474 हो गई है। देश में महामरी के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,31,043 हो गई है, जो की अब कुल मामलों का 0.30 फीसदी है। पिछले एक दिन में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 330 की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.50 फीसदी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक 86.73 करोड़ लोगों की कोविड टेस्टिंग की जा चुकी है। वहीं कोरोना से अब तक देश में 4,29,96,427 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं पिछले एक दिन में 4 लाख 21 हजार 292 लोगों का परीक्षण किया गया। सिक्किम में कोरोना संक्रमण के 38 नए मामले सामने हैं। अब संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 39,468 हो गयी है। राज्य में संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 458 हो गयी है। एक स्वास्थ्य बुलेटिन दी गई जानकारी के अनुसार दैनिक संक्रमण दर 23 फीसदी है। जांच के बाद 159 नमूनों में इस खतरनाक संक्रमण का पता चला।
Sri Lanka Crisis: श्रीलंका संकट पर संयुक्त राष्ट्र बोला- हालात पर करीब से नजर, हम मदद के लिए तैयार