नई दिल्ली, देश में एक बार फिर कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं, इस कड़ी में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, केरल और कर्नाटक से सामने आ रहे हैं, लेकिन राजधानी में अब कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 865 नए मामले सामने […]
नई दिल्ली, देश में एक बार फिर कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं, इस कड़ी में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, केरल और कर्नाटक से सामने आ रहे हैं, लेकिन राजधानी में अब कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 865 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान किसी की भी कोरोना से मौत नहीं हुई है. इसी के साथ राजधानी में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 4.45% हो गया है.
Delhi reports 865 fresh Covid-19 cases along with zero death in the last 24 hours. Active cases stood at 3,914 while the positivity rate is at 4.45% whereas 1,276 patients recovered in the capital pic.twitter.com/1DGvbnRQRt
— ANI (@ANI) June 30, 2022
बता दें कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के नए मरीजों की संख्या बड़ी है। पूरे देश में पिछले 24 घंटे में 18 हजार से अधिक मामलों की पुष्टी हुई है। जबकि इस दौरान 39 मरीजों ने दम तोड़ा। पिछले कुछ दिनों से कोविड के लगातार चौंकाने वाले आंकड़े आ रहे हैं। भारतीय स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 हजार 819 नए कोरोना मामलें मिले हैं।
गौरतलब है कि कोरोना कि केसो के संक्रमितों की संख्या में पांच राज्यो की भूमिका सबसे ज्यादा है। इन पांच राज्यों से कोरोना के 72.34 प्रतिशत केस आए है। सबसे ज्यादा कोरोना केस केरल से है जंहा पर महामारी के 4,459 नए केसों की पुष्टि हुई है, इसके बाद महाराष्ट्र से 3,957, कर्नाटक राज्य से 1,945, तमिलनाडु से 1,827 और पश्चिम बंगाल से 1,424 केस आए हैं। वहीं नए केसो में केरल की हिस्सेदारी 23.69 प्रतिशत रही है।
बता दें कि गुरुवार की सुबह आए कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक इस महामारी की वजह से 39 लोगो ने दम तोड़ा। वहीं देश में अब तक कोरोना से मरने वालें मरीजों की संख्या पांच लाख से ज्यादा 5,25,116 हो गई है।
Changes From 1 july: कल से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव, जुर्माने से बचने का आज भर मौका
मणिपुर में भूस्खलन, आर्मी के 50 से ज्यादा जवान दबे, 6 शव बरामद