नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है. राज्य की स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक यहां पर पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 113 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं इस दौरान 3 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई है. बीते 24 घंटे में 303 […]
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है. राज्य की स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक यहां पर पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 113 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं इस दौरान 3 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई है.
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है. नए कोरोना रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान यहां पर कुल 113 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं इस दौरान 3 लोगों की मौत भी हुई है. यहां पर कोरोना से मरने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है, हालांकि राहत की बात ये रही कि पिछले 1 दिन में 303 मरीज ठीक भी हुए हैं.
अगर दिल्ली में नए कोरोना मरीजों की संख्या जोड़ दिया जाए तो यहां पर इस समय कुल 1097 एक्टिव मरीज मौजूद हैं, वहीं कोविड-19 की दैनिक रिकवरी रेट 8.21 फीसदी है.