नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, 24 घंटों में राजधानी में कोरोना के 585 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान दो लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इसी के साथ राजधानी में कुल कोरोना मामलों की संख्या 2040 हो गई है. वहीं, राजधानी में कोरोना […]
नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, 24 घंटों में राजधानी में कोरोना के 585 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान दो लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इसी के साथ राजधानी में कुल कोरोना मामलों की संख्या 2040 हो गई है. वहीं, राजधानी में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4. 35 % हो गया है.
Delhi reports 585 fresh #COVID19 cases, 429 recoveries and 2 deaths in the last 24 hours.
Active cases 2040 pic.twitter.com/65O5lMHKDW
— ANI (@ANI) July 19, 2022
भारत में कोरोना को लेकर थोड़ी राहत देने वाली खबर सामने आई हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे कोरोना केसो के बाद आज यानि मंगलवार की सुबह जारी कोरोना आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए कोरोना के मामलों में कमी देखी गई है। देश में पिछले 24 घंटो के दौरान कोरोना के कुल 15,528 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं इस दौरान कुल 25 संक्रमितों मौत हुई।
देश में मंगलवार की सुबह आई कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को देशभर में 15,528 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 25 मरीजों की इससे से मौत हुई है। अब देशभर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 43 हजार के पार हो गई है। हालांकि राहत देने वाली खबर ये भी है की बीते 24 घंटे के दौरान 16,113 लोग कोरोना से ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं।
भारतीय स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए कोरोना के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड के आए नए केसो के साथ ही अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 1,43,654 हो गई है। वहीं कोरोना ठीक हो चुके मरीजों के नए आंकड़ों के साथ ही अब तक 4,31,13,623 लोग कोरोना को मात देने में सफल हुए हैं। अगर बात कोविड वैक्सीन की करें तो अभी तक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 200.33 करोड़ वैक्सिन की डोज दी जा चुकी है। वहीं अगर बीते 24 घंटों के दौरान दिए गए वैक्सिन की बात की जाए तो इस दौरान देश में कुल 27,78,013 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।
पाक घुसपैठिया नुपुर की हत्या करने पहुंचा भारत, उलेमाओं के बयान के बाद बनाया मर्डर का प्लान‘