नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। यहां पर पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड की संख्या में 121 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं पिछले सप्ताह 3 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए थे।
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह 8 बजे कोरोना वायरस को लेकर ताजा आंकड़ें पेश किए थे। इन आकंड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 535 एक्टिव केस सामने आए थे, वहीं पॉजिटिविटी दर 23 फीसदी तक पहुंच गया है।
भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसके चलते देश में बंद पुरानी कोरोना पाबंदियों को फिर से खोला जा रहा है। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए कई राज्यों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग सुबह 8 बजे महामारी से जुड़े नए आंकड़ों को पेश किया। इन आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कुल 5357 केस सामने आए हैं। इस समय भारत में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या पहले से बढ़कर 32814 हो गई है।
बता दें कि शनिवार के दिन कोरोना वायरस से कुल 11 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। इसके साथ देश में कोरोना मृतकों की कुल संख्या 5,30,954 हो गई है। हालांकि राहत की बात ये है कि इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों का राष्ट्रीय दर 98.74 फीसदी है।
यह मामला देहरादून के रायपुर इलाके का है जहां दो लड़कियों के बीच झगड़े की…
कुआलालंपुर के ब्यूमास ओवल में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने पहले…
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को स्पष्ट रूप से कहा कि भारत अपने निर्णयों…
श्मशान मंदिर की घटना पर इस्कॉन ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर धार्मिक अल्पसंख्यकों की…
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार दिलजीत दोसांझ और सिंगर एपी ढिल्लों की इंस्टग्राम पर…
मध्य प्रदेश के रीवा में पूर्वा झरने के पास एक 'गुफा' के अंदर संबंध बनाते…