नई दिल्ली, कोरोना एक बार फिर भारत के कई शहरों में पैर पखार रहा है. बीते दिनों जिन 15 बच्चों को कोरोना संक्रमित पाया गया था उनकी उम्र 18 वर्ष से भी कम बताई जा रही है. साथ ही ये वो बच्चे हैं जो स्कूल नहीं जाते.
राजधानी से सटे नोएडा में बीते 24 घंटों के भीतर ही कुल 15 बच्चों को कोरोना संक्रमित पाया गया है. ऐसे में जांच के लिए कुल 68 सैंपलों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है. इन सभी बच्चों की उम्र 18 वर्ष से कम ही बताई जा रही है. बता दें, इससे पहले भी कुल 44 मामले सामने आये थे. यदि नोएडा में ही कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की बात करें तो अब तक 98176 मरीज कोरोना के संक्रमण से ठीक हुए हैं. और पिछले 24 घंटे में कुल 13 मरीज ठीक हुए हैं जिसके साथ अब नोएडा में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 121 तक है.
बात करें वर्तमान स्थिति की तो दिल्ली से सटे ग़ाज़ियाबाद और नोएडा में भी कोरोना का प्रकोप बच्चों में देखने को मिल रहा है. बीते चार दिनों की बात करें तो नोएडा, ग़ाज़ियाबाद में 38 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए. बीते 13 अप्रैल को खेतान के बाद डीपीएस समेत पांच स्कूलों में कोरोना से 8 बच्चे संक्रमित पाए गए थे. इससे पहले भी गौतमबुद्ध नगर में कुल 20 बच्चे संक्रमित पाए गए थे. जिनमें से 8 की उम्र 18 साल से अधिक है.
भारत में कोरोना की स्थिति की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 1007 मामले सामने आये हैं. नए मामलों के साथ ही भारत में अब कोरोना रेट 0.23 प्रतिशत चला गया है. इस समय भारत में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 11,058 है. राजधानी दिल्ली में कोरोना फिर तेज़ रफ़्तार पकड़ रहा है. जहां दिल्ली के आस-पास सटे शहरों में भी इसके कई केसेस कम समय में ही देखने को मिले हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले…
अतुल सुभाष के तीन ससुराल वाले पुलिस के हिरासत में हैं. वहीं इनमें अतुल की…
बांग्लादेश चीन से लड़ाकू विमान और अटैक हेलिकॉप्टर खरीदने पर विचार कर रहा है। इन…
एक देश एक चुनाव विधेयक मंगलवार को लोकसभा में पेश हो गया और जेपीसी को…
SC में दाखिल जनहित याचिका में ऑनलाइन पोर्नोग्राफी पर प्रतिबंध लगाने, सार्वजनिक परिवहन में सामाजिक…
इस वीडियो में ऐश्वर्या राय बच्चन के हाथ में फ्रैक्चर नजर आ रहा है, उनके…