देहरादून: उत्तराखंड के हल्द्वानी में बीते दिनों नमाज विवाद का मामला सामने निकल कर आया था। मामला 3 अप्रैल का है। इसी मामले में पुलिस ने नमाज विवाद को लेकर 700 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बता दें, नमाज को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हुआ और दो समुदाय आमने-सामने आ गए।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला हल्द्वानी के भोटिया पर्व क्षेत्र का है। यहां जफर सिद्दीकी के घर नमाज पढ़ी जा रही थी। हुआ क्या कि इस दौरान वज़ू की व्यवस्था बाहर सार्वजनिक स्थान पर की गई। जानकारी के लिए बता दें, नमाज़ से पहले नमाज़ पढ़ने वाले अपने हाथ-पैर धोते हैं, जिसे वुज़ू कहते हैं। इसी को लेकर विवाद हुआ था। हिंदू संगठन से जुड़े कुछ लोगों ने सार्वजनिक स्थान पर वज़ू किए जाने पर आपत्ति जताई।
बताया गया है कि विवाद तब और बिगड़ गया जब हिंदू संगठन से जुड़े कुछ लोगों ने वहां इमाम शाहिद हुसैन को थप्पड़ जड़ दिया। इमाम ने इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। यही नहीं, जिस जफर सिद्दीकी के घर में नमाज पढ़ी गई थी, उस शख्स ने भी मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि जफर सिद्दीकी पेशे से वकील हैं, घटना रात करीब नौ बजे की है। विवाद बढ़ने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सड़क जाम कर दी। थाने पहुंचने के बाद लोगों ने नारेबाजी भी की। खबर के मुताबिक, भीड़ को थाने में घुसने से रोकने के लिए भी थाने में लाठीचार्ज भी करना पड़ा।
इस मामले में पुलिस ने बताया कि SHO हरेंद्र चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि सिद्दीकी की संपत्ति को इसलिए सील कर दिया गया क्योंकि उस पर अवैध निर्माण था। इलाके के SHO ने कहा कि – हमने 700-800 लोगों पर मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने भीड़ को शांत करने के लिए हल्द्वानी के शाही इमाम को भी बुला लिया। ताकि मौजूद लोगों को समझाया-बुझाया जा सके। रिपोर्ट के मुताबिक, एक महिला ने पहले पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महिला ने अपनी शिकायत में दावा किया था कि एक खाली प्लॉट का इस्तेमाल धार्मिक गतिविधियों के लिए किया जा रहा था। जिससे सार्वजनिक जगह में अशांति और “गंदगी” पैदा हो रही थी।
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…