नई दिल्ली : दिवाली के जाते ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का असर देखने को मिल रहा है. जहां कई जगह तो AQI 400 के पार चला गया. इसी लगातार खराब होती हवा को देखते हुए दिल्ली सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है. अब दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर श्रेणी को देखते हुए सभी […]
नई दिल्ली : दिवाली के जाते ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का असर देखने को मिल रहा है. जहां कई जगह तो AQI 400 के पार चला गया. इसी लगातार खराब होती हवा को देखते हुए दिल्ली सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है. अब दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर श्रेणी को देखते हुए सभी तरह के निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है. हालांकि सेंट्रल विस्ता जैसे विशेष प्रोजेक्ट इससे बाहर रखे गए हैं.
शनिवार की सुबह भी दिल्ली की हवा के लिए गंभीर रही. राजधानी में शनिवार को भी धुंध की परत छाई रही और प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियां देखने को मिलीं. इसी बीच शहर की वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी के आस-पास पहुँच गई है जो दिल्लीवासियों के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है. कम तापमान और शांत हवा और पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में वृद्धि इस प्रतिकूल वायु गुणवत्ता का कारण हो सकता है. अब हवा की इसी खराब गुणवत्ता को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली में नए प्रतिबंध लगा दिए गए हैं.
दरअसल वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के एक अधिकारी की मानें तो स्थिति की समीक्षा करके चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्रवाई योजना (जीआरएपी) के तीसरे चरण के तहत वायु प्रदूषण रोधी उपायों को लागू किया गया है. इन उपायों में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में आवश्यक परियोजनाओं को छोड़कर सभी तरह के निर्माणाधीन कार्यों पर रोक लगाई गई है. इतना ही नहीं तोड़फोड़ गतिविधियों और बीएस3 (पेट्रोल) और बीएस4 (डीजल) चार पहिया वाहनों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.
दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 11 बजे 398 यानी बहुत खराब श्रेणी में रही. हैरानी की बात ये है कि ये गुणवत्ता शुक्रवार को शाम चार बजे 357 था. इसके अलावा गुरुवार को दिल्ली का AQI 354, बुधवार को 271, मंगलवार को 302 और सोमवार (दिवाली पर) को 312 रहा था. इसके अनुसार दिन प्रतिदिन दिल्ली की स्थिति में कोई सुधार नहीं है. आनंद विहार 454 एक्यूआई के साथ दिल्ली में सबसे प्रदूषित रहा. वहीं AQI का माप वजीरपुर (439), नरेला (423), अशोक विहार (428), विवेक विहार (427) और जहांगीरपुरी (438) में भी गंभीर बना रहा.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव