उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शनिवार को रेलवे ट्रैक पर एक बड़ी साजिश रची गई। अराजक तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर कंक्रीट का खंभा रखकर ट्रेन को पलटाने की कोशिश की है। दिबनापुर के पास ट्रैक पर रखे कंक्रीट के खंभे से इंजन टकरा गया। लोको पायलट ने तुरंत आवाज सुनकर इमरजेंसी ब्रेक लगाया और ट्रेन को रोक दिया। इस तत्परता से बड़ी दुर्घटना टल गई।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शनिवार को रेलवे ट्रैक पर एक बड़ी साजिश रची गई। अराजक तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर कंक्रीट का खंभा रखकर ट्रेन को पलटाने की कोशिश की है। हालांकि मालगाड़ी के लोको पायलट की सतर्कता और इमरजेंसी ब्रेक के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया। इस घटना में मालगाड़ी के इंजन को मामूली नुकसान हुआ है।
घटना सैंथल-भोजीपुरा रेलवे स्टेशन के बीच हुई, जहां मालगाड़ी दिबनापुर स्टेशन से बरेली की ओर जा रही थी। दिबनापुर के पास ट्रैक पर रखे कंक्रीट के खंभे से इंजन टकरा गया। लोको पायलट ने तुरंत आवाज सुनकर इमरजेंसी ब्रेक लगाया और ट्रेन को रोक दिया। इस तत्परता से बड़ी दुर्घटना टल गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। ट्रैक से खंभे को हटाकर तुरंत मालगाड़ी को आगे रवाना किया गया। रेलवे ट्रैक की जांच के बाद संचालन को सामान्य किया गया।
रेलवे के सेक्शन इंजीनियर की शिकायत पर हाफिजगंज थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है। इस घटना के पीछे शामिल लोगों की पहचान और उनकी मंशा का पता लगाने का प्रयास जारी है। वहीं रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, लोको पायलट की सतर्कता और इमरजेंसी ब्रेक का इस्तेमाल एक बड़ी दुर्घटना को टालने में महत्वपूर्ण साबित हुआ। रेलवे और पुलिस ने लोगों से ऐसी किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलने पर तुरंत सूचना देने की अपील की है।
ये भी पढ़ें: कब्र पर फातिहा पढ़ रहा था युवक, अचानक आ गए शैतान, फिर जो हुआ उसे देखकर खड़े हो गए रोंगटे