यूपी में बीजेपी को घेरने के लिए कांग्रेस का ‘मेगा प्लान’ 9 अगस्त से बड़ा आंदोलन

UP Politics:यूपी में कांग्रेस आरक्षण के मुद्दे को एक बार फिर से अपनी धार बनाने वाली है . 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने आरक्षण के मुद्दे को जमकर उठाया था . जिसका कांग्रेस को फायदा भी मिला था. उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी विभिन्न विभागों और संस्थानों में जहां […]

Advertisement
यूपी में बीजेपी को घेरने के लिए कांग्रेस का ‘मेगा प्लान’ 9 अगस्त से बड़ा आंदोलन

Shikha Pandey

  • July 15, 2024 6:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

UP Politics:यूपी में कांग्रेस आरक्षण के मुद्दे को एक बार फिर से अपनी धार बनाने वाली है . 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने आरक्षण के मुद्दे को जमकर उठाया था . जिसका कांग्रेस को फायदा भी मिला था. उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी विभिन्न विभागों और संस्थानों में जहां आरक्षण के नियमों का पालन नहीं हुआ है उन मुद्दों को उठाने वाली है.जिसके लिए पार्टी के ओबीसी मोर्चा के लोग विभाग जैसे चिकित्सा संस्थानों शैक्षिक संस्थानों और नियमित भर्ती के साथ ही संविधान आउटसोर्सिंग की भर्तियों में आरक्षण का पालन करने के लिए आंदोलन करने जा रहे हैं.

9 अगस्त को क्रांति दिवस

कांग्रेस पार्टी ने इसके लिए 9 अगस्त को क्रांति दिवस के रूप में चुना है. 9 अगस्त से इस आंदोलन की शुरुआत होने वाली है .यूपी में जिस-जिस जगह पर गलतियां या आरक्षण की अनदेखी पाई जाएगी .वहां के जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने के अलावा संबंधित संस्थाओं के सामने प्रदर्शन करने का मन पार्टी ने बना लिया हैं.इस प्रदर्शन के बाद कांग्रेस पार्टी राज्यपाल और राष्ट्रपति को अपना ज्ञापन पत्र भी सौंपेगी. यूपी कांग्रेस पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोज यादव इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे हैं

आउटसोर्सिंग का विरोध

मनोज यादव ने बताया कि वो लोग चिकित्सा संस्थानों, विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, आयोग से होने वाली भर्तियों, में नियमित नियुक्ति, खाली पद, बैकलॉग वाले पदों से संबंधित दस्तावेज एकत्र कर रहे है .जिस जगह खामियां पाई जाएंगी. कांग्रेस पार्टी उसके लिए आवाज उठाऐगी.उन्होंने आगे कहा कि संविदा और आउटसोर्सिंग भारतीयों में भी आरक्षण देने का प्रावधान है.

ये भी पढ़े :आतिशी ने लगाए भाजपा पर गंभीर आरोप, कहा केजरीवाल को मारने की है साजिश

Advertisement