Congress Workers Attacks Journalists: सभा में खाली कुर्सियों की फोटो लेने पर तमिलनाडु में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों को बुरी तरह पीटा, वीडियो वायरल

Congress Workers Attacks Journalists: कांग्रेस की सभा में खाली कुर्सियों की तस्वीरें लेने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों पर हमला कर दिया. इस मीटिंग में तमिलनाडु कांग्रेस के अध्यक्ष और विरुधुनगर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार केएस अलागिरी भी मौजूद थे. लेकिन उन्होंने भी कार्यकर्ताओं को ऐसा करने से नहीं रोका.

Advertisement
Congress Workers Attacks Journalists: सभा में खाली कुर्सियों की फोटो लेने पर तमिलनाडु में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों को बुरी तरह पीटा, वीडियो वायरल

Aanchal Pandey

  • April 7, 2019 10:38 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

चेन्नई. तमिलनाडु में कांग्रेस की सार्वजनिक सभा में खाली पड़ी कुर्सियों की तस्वीर लेने वाले फोटोजर्नलिस्ट और मीडियाकर्मियों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया. पार्टी का मेनिफेस्टो समझाने के लिए यह सभा बुलाई गई थी. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता पत्रकारों को बुरी तरह पीटते और कैमरा छीनते नजर आ रहे हैं. जब अन्य मीडियाकर्मियों ने बीच-बचाव करना चाहा तो उन्हें भी पीटा गया. इसके बाद पुलिस ने दखल देकर लोगों को काबू किया.

दरअसल एक तमिल साप्ताहिक मैगजीन विकातन ग्रुप के लिए काम करने वाले फोटोजर्नलिस्ट आरएम मुत्थूराजा शनिवार शाम विरुधुनगर में आयोजित कांग्रेस की सार्वजनिक सभा को कवर करने गए थे. यहां वह खाली पड़ी कुर्सियों की तस्वीर लेने लगे. इसके बाद कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें ऐसा करते देख लिया और उन पर हमला कर दिया.

यहां देखें वीडियो:

हमले का एक मिनट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता मुत्थूराजा को थप्पड़ मार रहे हैं और वह खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. जब वहां मौजूद अन्य पत्रकार वहां पहुंचे तो उन्होंने बीच-बचाव किया. वीडियो में उन लोगों ने कहा कि आप लोग एक पत्रकार पर हाथ कैसे उठा सकते हैं. इसके बाद पार्टी कैडर और पत्रकारों के बीच भी मारपीट होने लगी. 

इस मीटिंग में तमिलनाडु कांग्रेस के अध्यक्ष और विरुधुनगर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार केएस अलागिरी भी मौजूद थे. उनके अलावा बी मनीकम टैगोर और डीएमके विधायक थंगम थेन्नारसू भी सभा में उपस्थित थे. लेकिन किसी ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं को पत्रकारों पर हमला करने से नहीं रोका. घायल पत्रकारों को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस मामले की निंदा करते हुए चेन्नई प्रेस क्लब ने पुलिस से हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है. 

Lok Sabha 2019 Elections: लाइव टीवी डिबेट में भड़के कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा, बीजेपी प्रवक्ता के ऊपर फेंका पानी

IT Raid at Kamalnath Aides Home: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव के घर आयकर विभाग का छापा, अब तक 9 करोड़ रुपये बरामद

Tags

Advertisement