पंजाब जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव के नतीजे रविवार को घोषित हो गए जिसके अनुसार राज्य में हुए इन चुनावों में कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी को पछाड़ते हुए बड़ी जीत हासिल की है.
चंडीगढ़ः पंजाब जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव के रविवार को घोषित हुए नतीजों के अनुसार कांग्रेस ने इस चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है. प्रदेश निर्वाचन आयोग के मुताबिक कांग्रेस ने जिला परिषद की 353 सीटों में से 331 सीटों पर कब्जा जमाया जबकि शिरोमणि अकाली दल को मात्र 18 सीटें ही मिलीं. भारतीय जनता पार्टी के खाते में दो सीटें आईं जबकि आम आदमी का तो इस चुनाव में खाता तक नहीं खुला.
आयोग के अनुसार 150 पंचायत समितियों के 2,899 जोनों में से एक कांग्रेस के 2,351 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की, जबकि भाजपा को 63 और आम आदमी पार्टी को 20 सीटों पर जीत हासिल हुई. इनके अलावा सीपीआई के एक, शिअद (अमृतसर) को दो, सीपीएम को दो सीटों पर जीत मिली जबकि अन्य के खातों में 107 सीटें आईं. इस चुनाव में मिली बंपर जीत के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पार्टी की जीत की सराहना करते हुए कहा कि ये दिखाता है लोगों ने कांग्रेस में भरोसा व्यक्त किया है और अपना पूरा समर्थन दिया है. बता दें कि पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव हुए थे. जिसके नतीजे रविवार को घोषित कर दिए गए, चुनाव परिणामों के अनुसार कांग्रेस ने बीजेपी, आप को पछाड़ते हुए इसमें बड़ी जीत हासिल की है.
My heartiest congratulations and heartfelt gratitude to the people and @INCPunjab workers for scripting a sweeping victory for @INCIndia in the Panchayat Samiti and Zila Parishad elections. pic.twitter.com/ncYkg8rSta
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) September 23, 2018
जीत पर राज्य के सीएम अमरिंदर सिंह ने खुशी जताते हुए कहा कि कांग्रेस की जीत दिखाता है कि लोगों ने पार्टी पर भरोसा व्यक्त किया है और अपना पूरा समर्थन पार्टी को दिया है.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी और अखिलेश यादव बोले- राफेल डील मामले में जेपीसी जांच कराए नरेंद्र मोदी सरकार