बेंगलुरू : केंद्रीय चुनाव आयोग ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. कर्नाटक में 224 सीटों पर एक चरण में मतदान 10 मई को होगा और इसका परिणाम 13 मई को आएगा. मौजूदा समय में बीजेपी की सरकार है. कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई लिंगायत समुदाय से आते है. बीजेपी के बी एस येदुरप्पा भी लिंगायत समुदाय से आते है. 2018 में जब बीजेपी की सरकार बनी थी तो कर्नाटक के सीएम बी एस येदरप्पा बने थे लेकिन बाद में उनको हटाकर बसवराज बोम्मई को बना दिया गया.
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में लगभग एक साल का समय है. दक्षिण को राज्यों में भाजपा के पास सिर्फ कर्नाटक में ही सरकार है इसलिए उसको ये दुर्ग बचाने की चुनौती है. इस समय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी कर्नाटक से ही आते है. कर्नाटक चुनाव में जीत हासिल करना खरगे के लिए भी जरूरी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पहले बार 1972 में कर्नाटक के गुरमीतकल विधासभा सीट से जीत दर्ज की थी. वो लगातार चुनाव जीतते गए लेकिन उनको 2019 को लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. 2019 के लोकसभा चुनाव में गुलबर्गा सीट से बीजेपी के उमेश जाधव ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को करीब 90 हजार से अधिक वोटों से हराया था.
सीएम बसवराज बोम्मई का जन्म 28 जनवरी 1960 हुबल्ली में हुआ था. बसवराज बोम्मई लिंगायत समुदाय से आते है. कर्नाटक में लिंगायतु सुमदाय की आबादी लगभग 80 प्रतिशत है. बसवराज के पिता एस.आर बोम्मई भी कर्नाटक के 11वें सीएम ( 1988-89) रह चुके है. सीएम बसवराज ने अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत जनता दल के साथ की थी लेकिन 2008 में बीजेपी का दामन थाम लिया था. सीएम बसवराज बोम्मई 3 बार शिगगांव विधानसभा से निर्वाचित हो चुके हैं.
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है,…