भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन ने अपने सुरक्षा गॉर्ड को एक रोड शो के दौरान थप्पड़ जड़ दिया था. निकाय चुनाव की कैंपेनिंग के समय ये घटना कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामले को लेकर कांग्रेस ने चौहान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस का कहना है कि चौहान ने सरकारी कर्मचारी को ड्यूटी पर प्रताड़ित किया है. हालांकि सीएम ऑफिस ने इस वीडियो पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई है. विपक्षी नेता अजय सिंह ने कहा है कि मामले में चौहान के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 353 को तहत कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सीएम ने न सिर्फ सेक्योरिटी गार्ड पर हाथ उठाया बल्कि जनता के बीच उसे प्रताड़ित भी किया. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर चौहान को सुरक्षा गार्ड से परेशानी है तो उसे ड्यूटी पर अपमानित करने की जगह उन्हें सुरक्षा लेने से इंकार कर देना चाहिए.
वहीं दूसरी ओर शिवराज सिंह चौहान ने सुरक्षाकर्मी को थप्पड़ मारने के मामले में सफाई दी है. उन्होंने कहा कि ‘मैं जनता का मुख्यमंत्री हूं और उनसे मिले बिना नहीं रह सकता.’ ऐसे में ‘अगर कोई किसी को सुरक्षा कारणों से रोकता है, मैं सुरक्षाकर्मियों के हाथ पकड़कर कहता हूं उन्हें मेरे पास आने दो. मैं जनता से मिले बिना नहीं रह सकता. इसलिए तो मैं मुख्यमंत्री हूं’
इसके अलावा सीएम शिवराज सिंह ने जिस सुरक्षा गार्ड पर हाथ उठाया था उसको लेकर कहा कि, ‘वे मेरे मित्र हैं, काफी परिश्रम करते हैं, पसीना बहाते हैं, वे मेरी चिंता करते हैं. मेरी सुरक्षा की चिंता करते हैं. वे चिंता करते हैं कि मुख्यमंत्री को कुछ हो न जाए.’ उन्होंने कहा जब मैं देखता हूं कि कोई मां, बुजुर्ग या बीमार मुझसे मिलने आ रहा है, तो मैं जनता में घुस जाता हूं. मैं जानता हूं उन्हें (सुरक्षाकर्मियों) तकलीफ होती है.
मध्य प्रदेश: समान काम के लिए समान वेतन की मांग के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मुंडवाया सिरट
राजस्थान और गुजरात के बाद मध्य प्रदेश में भी बैन हुई फिल्म पद्मावत
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…