पणजी. गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया है. गोवा कांग्रेस नेता गिरीश चोडनकर और चंद्रकांत कावलेकर ने रविवार को राज्यपाल मृदुला सिन्हा को पत्र लिख कर गोवा में सरकार बनाने का दावा पेश किया. इस पत्र में कांग्रेस ने कहा है कि गोवा में वर्तमान सरकार मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में बनी थी लेकिन अब उनके निधन के बाद स्थिति बदल गई है. गोवा में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं है और कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है. इससे पहले भी गोवा की एक बीजेपी विधायक फ्रांसिस डिसूजा की मौत होने के बाद भी शुक्रवार को कांग्रेस ने गोवा में सरकार बनाने का दावा पेश किया था.
आपको बता दें कि 40 विधानसभा सीटों वाले गोवा राज्य में वर्तमान में 36 विधायक हैं. विधायक फ्रांसिस डिसूजा और सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद बीजेपी के पास स्पीकर समेत 12 विधायक ही बचे हैं और बीजेपी सरकार अल्पमत में आ गई है.
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के वर्तमान 14 विधायक हैं. 40 विधानसभा सीट वाली गोवा की विधानसभा में कांग्रेस वर्तमान में सबसे बड़ी पार्टी है. मनोहर पर्रिकर सरकार को एनसीपी और गोवा फॉर्वर्ड पार्टी ने समर्थन दिया था, लेकिन अब उनके निधन के बाद वहां की सियासी स्थिति बदल गई है.
गोवा में महाराष्ट्र गोगांतक पार्टी (एमजीपी) और गोवा फॉर्वर्ड पार्टी के पास तीन विधायक हैं, वहीं नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के एक विधायक हैं. बहुमत के लिए कांग्रेस को 19 विधायकों का समर्थन लेना होगा. मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा फॉर्वर्ड पार्टी और एमजीपी आगे के कदम के लिए बात कर रही है.
गोवा फॉर्वर्ड पार्टी के नेता विजई सरदेसाई का कहना है कि उन्होंने मनोहर पर्रिकर को समर्थन दिया था लेकिन अब वे नहीं रहे. उनके लिए अब विकल्प खुले हैं. उनकी पार्टी गोवा विधानसभा भंग नहीं होने देगी. बीजेपी संसदीय दल की बैठक होने के बाद वे आगे का निर्णय लेंगे.
वहीं दूसरी ओर गोवा बीजेपी किसी भी हालत में अपनी सरकार को बचाने का प्रयास कर रही है. इसके लिए रविवार देर रात के बाद बीजेपी ने आपात बैठक बुलाई है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी गोवा पहुंच गए हैं और बीजेपी विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं. गोवा के एक होटल मेें बीजेपी विधायक और एमजीपी के विधायक मुख्यमंत्री के रूप में नए चेहरे पर विचार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोवा के डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने दावा किया है कि गोवा को आज सुबह 9:30 बजे से पहले नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…