Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • MP NEWS : बीजेपी के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट पर कांग्रेस ने कसा तंज, शिवराज ने किया पलटवार

MP NEWS : बीजेपी के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट पर कांग्रेस ने कसा तंज, शिवराज ने किया पलटवार

भोपाल : मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारियां कर रही है. इसी के साथ जनता से लोकलुभावन वादे भी किए जा रहे हैं. मौजूदा समय मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान है. […]

Advertisement
MP NEWS : बीजेपी के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट पर कांग्रेस ने कसा तंज, शिवराज ने किया पलटवार
  • September 26, 2023 7:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

भोपाल : मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारियां कर रही है. इसी के साथ जनता से लोकलुभावन वादे भी किए जा रहे हैं. मौजूदा समय मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान है. बीते सोमवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी.

कई सांसदों को मिला टिकट

बीजेपी ने दूसरी सूची में 39 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. बता दें कि मध्यप्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें है और बीजेपी ने कुल 78 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने कई सांसदों को टिकट दिया है. इसी के बाद से कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है. वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस हार के डर से बौखला गई है. बीजेपी ने दूसरी सूची में तीन केंद्रीय मंत्री समेत 7 सांसदों को टिकट दिया है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते निवास सीट से मैदान में उतरेगें. वहीं प्रहलाद सिंह पटेल नरसिंहपुर से चुनावी मैदान में होंगे और दिमनी सीट से नरेंद्र सिंह तोमर ताल ठोकेंगे.

कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला

बीजेपी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट पर कांग्रेस ने तंज कसा है. प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘नाम बड़े और दर्शन छोटे’. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सांसदों को टिकट देकर साबित कर दिया कि बीजेपी 2023 में विधानसभा का चुनाव बुरी तरह से हार रही है. आगे कहा कि बीजेपी दावा करती है कि वह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है लेकिन उसको उम्मीदवार नहीं मिल रहे है.

सीएम ने किया पलटवार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के सारे दिग्गज चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. आगे कहा कि कांग्रेस चुनाव के डर से घबरा गई है. दूसरी सूची के बारे में कहा कि इससे स्पष्ट हो गया कि बीजेपी भारी बहुमत से चुनाव जीत रही है.

Advertisement