नई दिल्ली:कांग्रेस ने नरेश मीणा को पार्टी से निलंबित कर दिया है. पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने के वजह से उन्हें पार्टी से बर्खास्त किया गया है. पार्टी विरोधी कार्यशैली के वजह से प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने नरेश मीणा के खिलाफ आदेश जारी किया है.
हरीश मीणा के सांसद बनने के बाद देवली सीट खाली हो गई थी. कांग्रेस ने कस्तूर मीणा को देवली को चुनावी मैदान में उतारा है. नरेश मीणा ने पार्टी से देवली सीट से टिकट मांगी थी. परंतु कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया. अब नरेश मीणा देवली से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. भारत आदिवासी पार्टी के समर्थन के बाद आदिवासी मतदाओं को नरेश अपनी ओर खींचने का काम कर सकते हैं. इससे कांग्रेस पार्टी का चुनावी समीकरण बिगड़ सकता हैं.
कांग्रेस के मीणा वोटर्स में सेंधमारी का खतरा बढ़ सकता है. भारत आदिवासी पार्टी ने निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को समर्थन दे रहे है. बीएपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन लाल रोत ने सर्मथन पत्र जारी किया था. वहीं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि पार्टी जब बड़ी होती है. तब सभी को अनुशासन में रहकर काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी सभी सातों सीट जीतेगी. कांग्रेस ने कस्तूर चंद मीणा को टिकट दिया है. वहीं बीजेपी ने राजेंद्र गुर्जर को चुनावी मैदान में उतारा है.
नरेश मीणा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस के बागी नरेश मीणा ने चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है. अब चुनावी मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और आदिवासी पार्टी के बीच होगा.
ये भी पढ़े:राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता को लेकर विवाद, CBI ने शुरू की जांच
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…