नई दिल्लीः कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड दिव्या स्पंदना उर्फ राम्या एक बार फिर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गईं. दरअसल मंगलवार सुबह उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो शेयर किया. इसमें उनका इंटरव्यू ले रहे पूर्व पत्रकार और कांग्रेसी नेता राजीव शुक्ला पीएम मोदी से उनकी शैक्षणिक योग्यता के बारे में सवाल पूछ रहे हैं. इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि वह ज्यादा नहीं पढ़े हैं. केवल हाईस्कूल तक उनकी शिक्षा हुई है. वीडियो अधूरा था, लिहाजा इसे शेयर करते ही वह ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आ गईं.
26 मई, 2014 को नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी शिक्षा को लेकर काफी सवाल उठाए गए थे. कांग्रेसी नेताओं ने उनकी डिग्री को लेकर उन पर निशाना साधा और पीएम मोदी को झूठा बताया. कांग्रेस आईटी सेल की प्रमुख दिव्या स्पंदना ने मंगलवार को 29 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पीएम मोदी बता रहे हैं कि वह हाईस्कूल तक पढ़े हैं. हालांकि वीडियो को एडिट किया गया था क्योंकि इसके बाद वाले हिस्से में पीएम मोदी खुद को एमए पास बता रहे हैं.
पीएम मोदी कहते हैं, ‘बाद में हमारे संघ के एक अधिकारी थे उनके आग्रह पर मैंने एक्सटर्नल एग्जाम देने शुरू किए. तो दिल्ली यूनिवर्सिटी से मैंने बीए कर लिया एक्सटर्नल एग्जाम दे करके. फिर भी उनका आग्रह रहा तो मैंने एमए कर लिया एक्सटर्नल एग्जाम से. मैंने कभी कॉलेज का दरवाजा नहीं देखा.’ जाहिर सी बात है कि पीएम मोदी ने साल 1998 में दिए इंटरव्यू में स्वीकार किया है कि वह एमए तक पढ़े हुए हैं. ऐसे में विपक्षी दलों द्वारा उनकी डिग्री पर उठ रहे सवालों पर यहीं विराम लग जाता है. बताते चलें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो ‘रुबरु’ के लिए यह इंटरव्यू दिया था.
नीचें देखें, वीडियो का आगे का अंशः
बीजेपी की गुंडागर्दी लगातार चल रही है और जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, हमने देखा…
कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पति को तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को हर…
एक नवविवाहिता ने अपने पति के सांवले रंग से परेशान होकर शादी के कुछ समय…
अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बिडेन ने ऐसा कदम उठाया है. जिससे रूस और यूक्रेन…
बाहर की हवा जितनी प्रदूषित हो चुकी है, उतनी ही हमारे घर की हवा भी…
करहल में मतदान के बीच दलित लड़की की हत्या पर बवाल मचा हुआ है। इस…