नई दिल्ली. कठुआ गैंगरेप और उन्नाव रेप मामले के बाद बीजेपी विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गई है. दोनों ही मामलों को लेकर बीजेपी को चौरतरफा हमले झेलने पड़ रहे हैं. अॉल इंडिया महिला कांग्रेस के आधिकारिक पेज से एक फोटो ट्वीट की गई है, जो महाभारत के द्रौपदी चीरहरण का दृश्य है. लेकिन इस तस्वीर में दु:शासन के चेहरे पर उन्नाव गैंगरेप में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की फोटो लगाई गई है. दुर्योधन के चेहरे पर योगी आदित्यनाथ और धृतराष्ट्र पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी है. फोटो के कैप्शन में लिखा है बेटी के अपमान में बीजेपी है मैदान में. #बीजेपी के दु:शासन.
इस तस्वीर पर एआईएमसी की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि बहुत हुआ महिला पर अत्याचार, अबकी बार मोदी सरकार. लेकिन अॉल इंडिया महिला कांग्रेस देश भर में इस जुमले के खिलाफ प्रदर्शन कर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का पर्दाफाश करेगी.
गौरतलब है कि उन्नाव जिले के बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्कर्म के मामले को लेकर उप्र के प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने गुरुवार को कहा कि मामले की जांच सीबीआई) को सौंप दी गई है। अब सीबीआई ही उनकी गिरफ्तारी पर फैसला लेगी। विधायक पर रेप और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.
दूसरी ओर इस साल 10 जनवरी को जम्मू के कठुआ जिले में हीरानगर तहसील के रसाना गांव में बक्करवाल समुदाय की बच्ची का अपहरण होने के बाद 17 जनवरी को झाड़ियों में उसका शव मिला था. चिकित्सकीय परीक्षण में उसके साथ दुष्कर्म होने और बाद में गला घोंटकर हत्या किए जाने का खुलासा हुआ था. ऐसा माना जा रहा है कि इस जघन्य अपराध के जरिए सांजी राम बंजारा समुदाय को गांव छोड़ने के लिए धमकाना चाहता था.
इससे पहले, इस मामले में विशेष पुलिस अधिकारी दीपक खजुरिया को गिरफ्तार किया गया था. इस अति संवेदनशील मामले में सबूतों से छेड़खानी करने पर एक सब इंस्पेक्टर और एक हेड कांस्टेबल को भी गिरफ्तार किया गया था.
कठुआ गौंगरेप पर गौतम गंभीर ने पूछा- बेटी बचाओ से अब क्या हम बलात्कारी बचाओ हो गए हैं?
दक्षिण भारत में पोंगल, तिरुवल्लुवर दिवस और उझावर तिरुनल मनाया जाएगा. इसलिए राज्यों ने छुट्टियां…
लिबरल पार्टी के नेता चंद्र आर्य ओटावा से सासंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो…
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…
पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…