कांग्रेस का आरोप है कि महाराष्ट्र में दसवीं कक्षा की किताब में एक जगह वंशवाद की राजनीति की ओर इशारा करते हुए सवाल में पूछा गया है कि क्या राजनीति में एक परिवार का एकछत्र राज होने से भारत के लोकतंत्र को नुकसान हुआ है?
मुंबई. महाराष्ट्र में दसवीं कक्षा की किताबों को लेकर कांग्रेस की ओर से विरोध हो रहा है. दरअसल कांग्रेस का आरोप है कि महाराष्ट्र स्टेट ब्यूरो ऑफ टेक्स्टबुक प्रॉडक्शन ऐंड करिकुलम रिसर्च द्वारा पब्लिश की गई दसवीं की किताबों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तारीफ की जा रही है. किताबों के कुछ पाठों पर कांग्रेस ने सवाल खड़े कर दिए हैं. कांग्रेस का दावा है कि एक चैप्टर के एक पैराग्राफ में भाजपा के बारे में सिर्फ अच्छा बातें लिखी गई हैं. साथ ही कहा है कि किताब में कांग्रेस और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बारे में सब गलत लिखा गया है.
कांग्रेस ने कहा है कि दसवीं कक्षा की किताब में एक जगह वंशवाद की राजनीति की ओर इशारा करते हुए एक जगह पूछा गया है कि क्या राजनीति में एक परिवार का एकछत्र राज होने से भारत के लोकतंत्र को नुकसान हुआ है? इसके अलावा लिखा गया है कि एक पार्टी से लोकतांत्रिक माहौल समाप्त होता है.
कांग्रेस का आरोप है कि किताब में भाजपा के बारे में लिखा है कि ‘बीजेपी राष्ट्रीय स्तर पर एक महत्वपूर्ण पार्टी है. पार्टी भारतीय संस्कृति और परंपरा के साथ-साथ आर्थिक बदलावों की समर्थक है.’ इस मामले को लेकर राज्य सचिव संजय बालगुड़े ने बालभारती के डायरेक्टर डॉ. सुनील मागर से मुलाकात की है. उन्होंने डॉ. सुनील मागर से पूछा है कि अगर यह करिकुलम एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार किया गया था, तो इसमें विपक्षी पार्टियों के बारे में गलत जानकारी कैसे दे दी गई. बता दें कि किताबों को लेकर पहले भी कई राजनीतिक दल ऐसे सवाल उठाते रहे हैं.
लंदन में बैठकर भगोड़े ललित मोदी ने कांग्रेस नेता सीपी जोशी को कहा गुंडा
प्रधानमंत्री कार्यालय के दखल के बाद सीबीआई को सौंपी गई उन्नाव गैंगरेप केस की जांच