प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में जल्द ही 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। लेकिन समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. दोनों दलों के नेता भारत गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने की बात तो कर रहे हैं, लेकिन अलग-अलग चुनावी तैयारियों में भी जुटे हुए हैं. एक तरफ जहां कांग्रेस ने अपने सभी 6 सांसदों को मैदान में उतार दिया है और उपचुनाव वाली सीटों पर प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं, वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने भी संभावित उम्मीदवारों को चुनाव की तैयारी में जुटने के संकेत दे दिए हैं.
अगर बात करें कांग्रेस पार्टी की तो जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं. वहां कांग्रेस पार्टी ने रविवार से संविधान सम्मान सम्मेलन की शुरुआत की. हालांकि कांग्रेस का पहला सम्मेलन रविवार को प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर हुआ. हालांकि, कार्यकर्ताओं के बीच आपसी मारपीट की घटना के बावजूद कांग्रेस पार्टी ने यहां भारी भीड़ जुटाकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. इस सम्मेलन को मुख्य रूप से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा और इलाहाबाद सीट के सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने संबोधित किया.
संविधान सम्मान सम्मेलन में पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि इन दिनों पूरे प्रदेश में भाजपा विरोधी लहर चल रही है. सभी दस सीटों पर कांग्रेस या समाजवादी पार्टी नहीं बल्कि इंडिया अलायंस के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.
इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि उपचुनाव की सीटों को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच कोई मतभेद नहीं है. दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता और समर्थक सभी सीटों पर इंडिया अलायंस के प्रत्याशियों को जिताने का काम करेंगे.
उन्होंने दावा किया कि राजनीतिक माहौल बीजेपी के खिलाफ और इंडिया अलायंस के पक्ष में है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए जो संघर्ष किया है और जिस तरह जातिगत जनगणना का मुद्दा जोर-शोर से उठाया है, उससे लोग काफी प्रभावित हैं. लोगों में केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार के प्रति जबरदस्त आक्रोश है. इस सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा मोना ने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव के दौरान उत्साह बनाए रखने की अपील की. लोगों के दुख-दर्द में सक्रिय रूप से शामिल हों। इस सम्मेलन में कार्यकर्ताओं के बीच आपसी मारपीट की घटना को पार्टी नेताओं ने समर्थकों का उत्साह और सामान्य घटना बताया.
वहीं, अखिलेश यादव ने 10 में से सात सीटों पर संभावित उम्मीदवारों को तैयारी करने के निर्देश दिए हैं. जबकि गाजियाबाद, मझवां और फूलपुर सीट को लेकर मंथन चल रहा है. सपा की ओर से अयोध्या की मिल्कीपुर सीट से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद, कटेहरी सीट से सांसद लालजी वर्मा की बेटी छाया वर्मा, कुंदरकी से पूर्व विधायक रिजवान, खैर सीट से ओमपाल और मीरपुर सीट से कादिर राणा का नाम तय माना जा रहा है. उम्मीदवार बनें. है। सभी संभावित प्रत्याशियों ने तैयारी भी शुरू कर दी है.
कांग्रेस समाजवादी पार्टी से उपचुनाव में पांच सीटें मांग रही है. जबकि सात सीटों पर सपा के प्रत्याशी लगभग तय हो गए हैं। कहा जा रहा है कि अगर आने वाले दिनों में सीटों को लेकर बात नहीं बनी तो गाजियाबाद, मझवां और फूलपुर सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा की जा सकती है. 8 अक्टूबर को हरियाणा और जम्मू कश्मीर चुनाव के नतीजे आने के बाद उम्मीदवारों के नाम और गठबंधन को लेकर स्थिति साफ होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Israel ने दिया ईरान का साथ, क्या चल रहा है गुटरगूं, इस्लामिक कट्टरवाद हो जाएगा तबाह!
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…