बेंगलुरू : केंद्रीय चुनाव आयोग ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. कर्नाटक में 224 सीटों पर एक चरण में मतदान 10 मई को होगा और इसका परिणाम 13 मई को आएगा. मौजूदा समय में बीजेपी की सरकार है. कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई लिंगायत समुदाय से आते है. बीजेपी के बी एस येदुरप्पा भी लिंगायत समुदाय से आते है.
चितापुर से चुनाव लड़ेंगे खरगे के लड़के
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सबसे पहले उम्मीदवारों की सूची कर दी है. कांग्रेस ने 124 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे का नाम भी हैं. खरगे के बेटे प्रियांक खरगे चितापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़के. खरगे लगातर 2 बार से विधायक है और 2016 में कांग्रेस सरकार में सबसे कम उम्र के मंत्री भी थे. प्रियांक खरगे ने पहली बार 2008 में विधानसभा का चुनाव चितापुर से लड़ा था लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा था.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का दावा जीतेंगे 140 सीट
विधानसभा चुनाव में कर्नाटक के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार कनकपुरा से चुनाव लड़के. डीके शिवकुमार ने दावा किया है हम कर्नाटक में 140 से अधिक सीट जीतेंगे. उन्होंने यहां तक दावा कर दिया है कि भाजपा के कुछ विधायक कांग्रेस में शामिल होने वाले है. कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से जनता ऊब गई है और आने वाले चुनाव में जनता बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर देगी.