कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल के बहाने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. सोमवार को राहुल ने ट्वीट किया कि राफेल घोटाले की रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों को धमकियां मिल रही हैं. यह धमकियां सुप्रीम लीडर्स के चापलूसों द्वारा दी जा रही हैं.
नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कथित राफेल घोटाले को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हैं. सोमवार को राहुल गांधी ने एक बार फिर ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि राफेल विमान घोटाले की रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों को धमकियां मिल रही हैं. ट्वीट में राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए एक बार फिर ‘मिस्टर 56’ शब्द का इस्तेमाल किया है.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘सुप्रीम लीडर्स के चापलूस अब उन पत्रकारों को धमकियां दे रहे हैं जो राफेल घोटाले की रिपोर्टिंग कर रहे हैं. पत्रकारों को पीछे हटने या फिर अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही है. मुझे कुछ पत्रकारों पर गर्व है कि वह बिना डरे सच की रक्षा कर रहे हैं और मिस्टर 56 के सामने डटकर खड़े हैं.’ यहां पर ‘सुप्रीम लीडर्स’ से राहुल गांधी का मतलब बीजेपी नेताओं से लगाया जा रहा है.
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी राफेल विमान मामले को लेकर सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं. राहुल ने शनिवार को एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, ‘अगले 50 साल तक देश के करदाता 36 राफेल विमानों की देखभाल के लिए मिस्टर 56 इंच के दोस्त के ज्वाइंट वेंचर को एक लाख करोड़ रुपए चुकाएंगे. हर बार की तरह इस बार भी रक्षा मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस सच को झुठलाएंगी.’
Supreme leader's minions are now sending threatening messages to journalists reporting on the #RafaleScam asking them to "back off or else…”.
I'm really proud of the few brave press people who still have the guts to defend the truth and stand up to Mr 56.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 30, 2018
गुरुवार और शुक्रवार को भी राहुल गांधी ने ट्वीट कर अनिल अंबानी की कंपनी को दिए गए कॉन्ट्रैक्ट को लेकर हमला बोला था. राहुल ने इसे 30 हजार करोड़ नहीं बल्कि 1 लाख 30 हजार करोड़ का घोटाला बताया. राहुल संसद के मॉनसून सत्र में भी इस मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ लगातार हमला बोल रहे हैं. इस मामले में हाल ही में अनिल अंबानी का एक खत भी सामने आया था, जो उन्होंने पिछले साल राहुल गांधी को लिखा था.
Over the next 50 years, Indian Tax Payers will pay Mr 56’s friend’s JV, 100,000 Cr to maintain 36 #RafaleScam jets, India is buying🤭
Raksha Mantri will address a Press CON to deny this, as usual🤥
But the truth is in the presentation I’m attaching😊 pic.twitter.com/a90XNet7dU
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 28, 2018
राफेल डील को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और अनिल अंबानी पर राहुल गांधी का हमला तेज