अमेठी में बोले राहुल गांधी- मैजिक ट्रेन है पीएम नरेंद्र मोदी की बुलेट ट्रेन, कभी नहीं चलेगी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी की बुलेट ट्रेन नहीं बल्कि मैजिक ट्रेन है. जो कभी नहीं बन पाएगी. लेकिन कांग्रेस पार्टी उसे बनारकर दिखाएगी. गौरतलब है कि अपने संसदीय क्षेत्र यूपी के अमेठी 2 दिन के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने केंद्र की भाजपा सरकार और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा.

Advertisement
अमेठी में बोले राहुल गांधी- मैजिक ट्रेन है पीएम नरेंद्र मोदी की बुलेट ट्रेन, कभी नहीं चलेगी

Aanchal Pandey

  • July 4, 2018 6:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

अमेठी. यूपी के अमेठी में 2 दो दिन दोरे के लिए पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुलेट ट्रेन को मैजिक ट्रेन बताया है कि जो कभी नहीं बनेगी. इसके साथ ही राहुल गांधी ने केंद्र की भाजपा सरकार और आरएसएस को कई मुद्दों पर आड़े हाथ लिया. राहुल गांधी ने कहा कि बेरोजगारी, किसान की खराब हालत और महंगाई, इस समय देश के सामने तीन बड़े चैंलेज हैं. इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश का पूरा पैसा कुछ उद्योगपतियों के हवाले कर दिया और छोटा करोबार कर रहे लोगों को तोड़ दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक, अपने ससंदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे राहुल गांधी ने कहा है कि पीएम मोदी चाइना के प्रधानमंत्री के साथ गुजरात में झूला झूले, जहां बुलेट ट्रेन बन रही है. आगे राहुल ने कहा कि वह बुलेट ट्रेन नहीं बल्कि मैजिक ट्रेन है और कभी नहीं बनेगी. राहुल गांधी ने दावा करते हुए कहा कि बुलेट ट्रेन कांग्रेस की सरकार में बनेगी. आगे राहुल गांधी ने कहा कि लद्दाख और डोकलाम में चाइना ने अपनी सेना घुसा दी लेकिन पीएम मोदी ने कुछ नहीं कहा. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने चाइना जाकर भी डोकलाम के बारे में एक शब्द नहीं कहा.

वहीं राहुल गांधी ने सवाल करते हुए कहा कि आज युवा, किसान और देश कहा हैं? तीन बड़े चैलेंज देश के सामने खड़े हैं, किसानों की हालत, महंगाई और बेरोजगारी. राहुल गांधी ने कहा कि अगर देश से बेरोजगारी दूर होगी तो महंगाई अपने आप कम हो जाएगी. राहुल गांधी ने कहा कि अमेरिका पहले सुपर पावर था लेकिन अब चाइना उसके सामने खड़ा हो गया. राहुल ने बताया कि भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी शक्ति है., हमें देश को नबंर 1 बनाना है और भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर खड़ा होना है.

वहीं राहुल गांधी ने सवाल करते हुए कहा कि भाजपा, आरएसएस और मोदी जी क्या कर रहे हैं. देश का सारा पैसा मोदी जी ने 5-10 उद्योगपतियों को पकड़ाकर छोटे कारोबारियों की कमर तोड़ दी है. राहुल गांधी ने आगे कहा कि पिछले साल पीएम मोदी ने किसानों का कोई पैसा माफ नहीं किया, लेकिन उन्होंने 15 लोगों के 2 लाख करोड़ रुपए माफ कर दिए. राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी लागू कर आम लोगों की जेब से पैसा लेकर मोदी जी ने नीरव मोदी और विजय माल्या को दे दिया. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने किसानों को खत्म कर दिया है.

वहीं आरएसएस को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि संघ का कोई भी व्यक्ति अगर कोई हिंदू देखता है तो उसकी जाति देखता है लेकिन कांग्रेस पार्टी सबको एक साथ जोड़ने की बात करती है, आपसी प्यार की बात करती है. इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि हम आप लोगों की शक्ति को बढ़ाने के लिए शक्ति प्रोजेक्ट लाए हैं.

केजरीवाल की ललकार- दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं दे सकते तो प्रधानमंत्री नहीं बन सकते राहुल गांधी

अमेठी दौरे पर गए राहुल गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- हमारे किए कामों का श्रेय ले रही है

Tags

Advertisement