बीदरः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज कर्नाटक दौरे पर है. राहुल ने बीदर में रैली को संबोधित किया. इस दौरान एक बार फिर उनके निशाने पर पीएम नरेंद्र मोदी रहे. राहुल ने मंच से मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कथित राफेल घोटाले, किसान आत्महत्या, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा. नीचे देखें, राहुल गांधी के भाषण की 10 बड़ी बातें.
1- रोजगार के मुद्दे पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता में आने से पहले मोदी जी ने हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था. वह वादा आज तक पूरा नहीं हो पाया है.
2- युवाओं को रोजगार देने की बात करने वाली मोदी सरकार अब उनसे कहती है कि पकौड़े बनाओ. हम आपको गैस भी नहीं देंगे, गैस भी आपको नाले में से निकालकर कुकर में डालनी पड़ेगी.
3- राहुल गांधी ने राफेल डील पर पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन को झूठा बताया. उन्होंने रक्षा मंत्री पर देश की सवा सौ करोड़ की जनता से झूठ बोलने का आरोप लगाया.
4- राहुल ने कहा, ‘निर्मला सीतारमन जी ने देश से झूठ बोला. उन्होंने कहा कि राफेल एयरक्राफ्ट को लेकर भारत और फ्रांस के बीच सीक्रेट संधि हुई है, लिहाजा वह राफेल विमान की कीमत का खुलासा नहीं कर सकतीं. जब मैंने फ्रांस के राष्ट्रपति से इस बारे में पूछा तो उन्होंने किसी गुप्त संधि की बात से ही इनकार कर दिया.’
5- किसानों की कर्जमाफी पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को चैलेंज किया. राहुल ने कहा कि कर्नाटक सरकार ने अधिकांश किसानों का कर्ज माफ किया. वह केंद्र सरकार को चुनौती देते है कि सरकार कर्नाटक के शेष किसानों का 50 फीसदी लोन माफ करके दिखाए. राहुल ने कहा, ‘मैं चुनौती देता हूं कि अगर आपके पास 56 इंची सीना है तो ऐसा करके दिखाएं लेकिन मैं जानता हूं कि आप ऐसा नहीं करेंगे.’
6- राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि आज देश में पीएम मोदी भ्रष्टाचार में कमी की बात कहते हैं लेकिन यह सरासर झूठ है. पिछले 4 वर्षों में देश में भ्रष्टाचार बढ़ा है.
7- मॉब लिंचिंग पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इस सरकार में मॉब लिंचिंग की एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही हैं. देश में भीड़तंत्र के नाम पर गुंडाराज कायम है. पुलिस दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने से बच रही है. मोदी सरकार के मंत्री मॉब लिंचिंग के दोषियों को माला पहना रहे हैं.
8- राहुल गांधी ने कहा कि सरकार किसानों को राहत देने के जिन वादों के साथ सत्ता में आई थी वह बिल्कुल पूरे नहीं हुए. अगर ऐसा होता तो पिछले 4 सालों में किसानों की आत्महत्या के मामले क्यों बढ़ रहे हैं.
9- राहुल गांधी ने कहा, ‘इस साल राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे बड़े राज्यों में चुनाव होने वाले हैं और मेरा दावा है कि कांग्रेस इन तीनों ही राज्यों में सरकार बनाने जा रही है. देश की जनता मोदी शासन से त्रस्त आ चुकी है.’
10- राहुल गांधी ने कहा, ‘2019 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और सभी दल एक साथ मिलकर मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करेंगे. महंगाई के मुद्दे पर सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है और यही सब मुद्दे इस सरकार की हार का कारण बनेंगे.’
NRC बीजेपी का 2019 का चुनावी मुद्दा, मोदी सरकार पूरे देश में नागरिकों और घुसपैठियों की लिस्ट बनाएगी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बोले- BHEL से मोबाइल क्यों नहीं खरीदती रमन सिंह सरकार, हुए ट्रोल
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…